'नक्सलियों पर मौन, सो रही बीजेपी' छत्तीसगढ़ 'न्याय यात्रा' में सचिन पायलट का अटैक
सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 9-10 महीने से सत्ता में है लेकिन वह अब तक सो रही है. छत्तीसगढ़ की स्थिति को देखते हुए हमें सरकार को जगाने के लिए न्याय यात्रा निकालनी पड़ी है. पायलट ने कहा यह सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.

Sachin Pilot On BJP: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने कई महीने हो गए हैं. लेकिन कांग्रेस लगातार नई सरकार के काम पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और 'न्याय यात्रा' कर रही है. बुधवार (2 अक्टूबर) को कांग्रेस की न्याया यात्रा के समापन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट शामिल हुए.
सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 9-10 महीने से सत्ता में है लेकिन वह अब तक सो रही है. छत्तीसगढ़ की स्थिति को देखते हुए हमें सरकार को जगाने के लिए न्याय यात्रा निकालनी पड़ी है. पायलट ने कहा यह सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.
भाजपा पर बरसे पायलट
सचिन पायलट ने आज 'न्याय यात्रा' के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. वह विपक्ष की आवाज को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके अलावा वह नक्सली घटनाओं को भी नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि इस न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार सतर्क हो जाए.
कांग्रेस शासन में नहीं हुआ ऐसा
कांग्रेस की न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि यहां हिरासत में मौतें हो रही हैं, जो मैंने कांग्रेस के शासनकाल में नहीं सुनी. आम लोग फर्जी नक्सली मुठभेड़ों का आरोप लगा रहे हैं, मैंने कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं सुना. सिंह ने आगे कहा कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं. ऐसे में यह यात्रा निकाली जा रही है."
आपस में भिड़े कार्यकर्ता
बीते दिन छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने मंच पर लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए. पोस्टर में पू्र्व विधायक शकुंतला साहू की तस्वीर लगी थी लेकिन किसी ने पोस्टर को ढक दिया. जिसके बाद उनके समर्थक आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते बहस छिड़ गई और आपस में मारपीट हो गई. लड़ाई के वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि न्याय यात्रा 27 सितंबर 2023 गिरोदपुरी से शुरू हुई थी जो आज खत्म होगी. यात्रा रायपुर के सड्डू से शुरू हुई थी और अब गांधी मैदान में समाप्त होगी.