Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ से 3 IED बरामद, जमीन के नीचे रखे थे बम, नक्सलियों ने की थी हमले की साजिश

छत्तीसगढ़ में पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान चला रही है. इस अभियान के दौैरान नारायणपुर के कस्तूरमेटा मोहंदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 3 IED बम बरामद हुए हैं. तीनों ही बमों को प्रेशर कुकर के अंदर डालकर जमीन के नीचे छिपाया गया था. हादसे से पहले ही जवानों ने बमों को खोज निकाला और डिफ्यूज कर दिया.

छत्तीसगढ़ से 3 IED बरामद, जमीन के नीचे रखे थे बम, नक्सलियों ने की थी हमले की साजिश
X
Credit- ANI

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में जगह-जगह पर नक्सली हमले की साजिश करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में हालात को काबू में करने के लिए पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान चला रही है. इस अभियान को अब बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस को अभियान के दौरान नारायणपुर के कस्तूरमेटा मोहंदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 3 IED बम बरामद हुए हैं. तीनों ही बमों को प्रेशर कुकर के अंदर डालकर जमीन के नीचे छिपाया गया था. हादसे से पहले ही जवानों ने बमों को खोज निकाला और डिफ्यूज कर दिया.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके के तहत तीन बमों को जब्त किया गया है. फोर्स के अनुसार जवानों को निशाना बनाने के लिए होकपाड़ा मुख्य मार्ग पर बम प्लांट किया गया था. पुलिस ने बताया कि IED बम बहुत खातक थे अगर ये फट जाते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने दी जानकारी

मंगलवार 1 अक्टूबर को एक अधिकारी ने कहा कि तीन IED बम बरामद के मामले में जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने मिट्टी के रास्ते बनाए थे. सोमवार को भारत और तिब्बत सीमा पुलिस की 53वीं बटालियन की एक टीम को इनके बारे में पता चला और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. प्रेशन कुकर में बम छिपाकर मिट्टी के नीचे रखा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

पहले गोला-बारूद बरामद

इससे पहले शनिवार को प्रदेश के सुकमा जिले में सेना के जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों पर हमला बोला था. इस दौरान उन्हें गोला-बारूद और कई हथियार बरामद हुए थे. इस घटना पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सुंदरराज ने कहा कि ये अभियान दंतेशपुरम, भंडारदरा, नगरम और कोराजगुड़ा के जंगलों में शुरू किया गया था.

कई सामान बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से मजल लोडिंग गन, एक टिफिन बम, आईईडी में उपयोग होने वाले स्विच, 49 सिरिंज, पटाखे, मोबाइल चार्जर, माओवादी बैनर के साथ-साथ दवाएं भी बरामद की गई थी. इस दौरान बीपीएल कंपनी का एक टीवी भी मिला था. इसके बाद पता चला कि इस जगह पर नक्सलियों का बड़ा लीडर रह रहा था. इससे पहले अभियान के दौरान पुलिस को लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले थे.

अगला लेख