पैसे भरो नहीं तो काटूंगा चालान! लोगों को डराकर ट्रैफिक कर्मी वसूलता था पैसे; अब होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ एक ट्रैफिक कर्मी की करतूत सामने आई है. जहां वह लोगों से जबरन पैसे वसूलने का काम करता था. ऐसा न करने पर उन्हें चालान काटने के लिए धमकाता था. वहीं वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक कर्मी के खिलाफ जांच केआदेश दिए गए. जिसके बाद जांच के आदेश के साथ-साथ उसे ड्यूटी से हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

छत्तिसगढ़ में ट्रैफिक कर्मी के खिलाफ कुछ दुकानदारों ने जबरन वसूली लेने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. दुकानदारों का कहना है कि दुकान लगाने देने की इजाजत और चालान का डर दिखाकर कर्मचारी उनसे जबरन वसूली करने लगा. बताया गया कि कई लोगों से ऑनलाइन के माध्यम से अपने अकाउंट में कर्मी ने पैसे भी ट्रांसफर करवाए हैं.
पैसे ट्रांसफर करने के लिए वह सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से उनके स्कैनर का इस्तेमाल करता था. उनके स्कैनर पर वसूले गए पैसों को लेता था. शाम के समय घर जाते हुए व्यापारियों से नकद रुपये ले लिया करता था. ऐसा वह रोज करता था. वहीं इस मामले में अब ट्रैफिक कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
जांच के दिए गए आदेश
बताया गया कि शिकायत मिलने के आधार पर SP रजनेश सिंह ने जांच के आदेश जारी किए हैं. साथ ही ट्रैफिक कर्मी को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. यह मामला एक वीडियो से सामने आया है. जिसमें लोगों से ट्रैफिक नियम पालन न करने पर उन्हें ऐसा करने से रोकने के बजाए. उनसे वसूली करते हुए कर्मी दिखाई दिया. दरअसल सुशील पांड्ये की ड्यूटी बुधवार को देवकीनंदन चौक पर लगाई गई थी.
रोका और दिखाया चालान का डर
सुशील पांड्ये ने ड्यूटी के दौरान कई लोगों को रोका. लेकिन इस दौरान नियम का पालन न करने की सीख और चालान काटते हुए. उनसे पैसों की मांग की. कई लोगों ने इस दौरान कहा कि उनके पास कैश नहीं है. इसपर सड़क किनारे दुकानदार के स्कैनर का उपयोग करने को कहा यानी पैसे किसी भी तरह से ट्रांसफर करवाए गए. अधिकारी का ऐसे करते हुए किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे अपलोड कर डाला.
दुकानदारों से लेता है नकद
जब इस मामले में स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से सुशील पांड्ये की ड्यूटी इसी जगह लगी है, इसी तरह सुबह से शाम तक वह लोगों को डराकर उनसे पैसे वसूलता है, दुकानदारों का कहना है कि इस तरह से वह रोज शाम 5 हजार रूपये तक की वसूली कर लेता है. उन्होंने कहा कि फिर शाम को घर जाते समय दुकानदारों से नकद पैसे लेकर घर के लिए जाता है.