Begin typing your search...

PU छात्रसंघ चुनाव में इतिहास रचने वाली कौन हैं मैथिली मृणालिनी? पहली बार किसी लड़की के हाथ में अध्यक्षता

Who is Maithili Mrinalini: मैथिली मृणालिनी की इस जीत के साथ ही ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने 13 साल बाद पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर वापसी की है. आइए इस खबर में मैथिली मृणालिनी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

PU छात्रसंघ चुनाव में इतिहास रचने वाली कौन हैं मैथिली मृणालिनी? पहली बार किसी लड़की के हाथ में अध्यक्षता
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 March 2025 8:03 PM IST

Who is Maithili Mrinalini: पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में पहली बार किसी लड़की ने अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रच दिया है. जिनका नाम मैथिली मृणालिनी है जिन्होंने एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा को हराकर यह बड़ी जीत हासिल की है. वहीं मैथिली मृणालिनी को कुल 3,524 वोट मिले और उन्होंने 596 वोटों से जीत दर्ज की. उनकी यह ऐतिहासिक जीत अब चर्चा का विषय बन गई है. मैथिली मृणालिनी की इस जीत के साथ ही ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने 13 साल बाद पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर वापसी की है. आइए इस खबर में मैथिली मृणालिनी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

कौन हैं मैथिली मृणालिनी?

मैथिली मृणालिनी, जो बिहार के मुंगेर से ताल्लुक रखती हैं, ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. उनका पटना विमेंस कॉलेज से गहरा नाता रहा है और वे पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज की इकलौती महिला उम्मीदवार थीं. इतना ही नहीं मैथिली सिर्फ एक छात्र नेता ही नहीं, बल्कि ताइक्वांडो चैंपियन भी रह चुकी हैं. खेल में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इस चुनाव में बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप ने मैथिली मृणालिनी का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने उनके पक्ष में चुनावी प्रचार भी किया, जिससे उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला.

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से पटना विमेंस कॉलेज में सबसे अधिक 7 मतदान केंद्र थे. इसके अलावा- पटना कॉलेज – 5 मतदान केंद्र. फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस (पटना कॉलेज कैंपस) – 3 मतदान केंद्र. फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज – 2 मतदान केंद्र. फैकल्टी ऑफ साइंस – 2 मतदान केंद्र. फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ – 1 मतदान केंद्र. मैथिली मृणालिनी की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पटना यूनिवर्सिटी छात्र राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है.

जीत के बाद क्या बोली मैथिली मृणालिनी?

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मैथिली मृणालिनी ने IANS से बात करते हुए कहा कि मैं जल्द से जल्द काम शुरू करने की कोशिश करूंगी. सबसे पहले मूल मुद्दों पर ध्यान देंगे और जल्द ही पुलिस व प्रशासन से मिलूंगी. जब शुरुआत अच्छी होती है, तो अंत भी अच्छा होता है.

जॉइंट सेक्रेटरी पद पर विवाद

जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए तीन राउंड तक जन सुराज की अनु कुमारी आगे चल रही थीं, लेकिन चौथे राउंड के बाद जीत की घोषणा रोहन कुमार के पक्ष में कर दी गई. इसके विरोध में अनु कुमारी धरने पर बैठ गईं और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग की मांग की. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है. यहां से कई दिग्गज नेता, नौकरशाह और मशहूर हस्तियां निकली हैं.

अगला लेख