मेरे सर पर गोली चलाओ, लड़की समझ कर कमजोर समझ लिए हो... कौन हैं सलोनी राज, जिनका वीडियो हो रहा वायरल?
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के मगध महिला कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई हैं, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों में सलोनी राज भी शामिल हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हमलावरों को चुनौती देते हुए कहती हैं- लड़की समझ कर कमजोर समझ लिए हो, सीने पर गोली ठोको.

Saloni Raj Viral Video: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के प्रचार के दौरान हाल ही में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं. मगध महिला कॉलेज में सलोनी राज और उनके सहयोगी पर जानलेवा हमला हुआ. इससे सलोनी बुरी तरह भड़क गईं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हमलावरों को चुनौती देते हुए कहती हैं- लड़की समझकर कमजोर समझ लिए हो. सीने पर गोली ठोको.
बताया जाता है कि सलोनी के साथ एक छात्र विंग के सदस्यों ने धक्का मुक्की की. उन्होंने सलोनी से प्रचार को बंद करने को कहा. जब सलोनी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की गई. यही नहीं, सलोनी के सहयोगी ने जब उनका बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. इससे उसका सिर फट गया.
कौन हैं सलोनी राज?
सलोनी राज मगध महिला कॉलेज में महासचिव पद की उम्मीदवार हैं. वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपने साथ मारपीट करने की घटना को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई. सलोनी ने बताया कि उन पर हमला चुनावी रंजिश के तहत किया गया. उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है.
सलीनी ने वायरल वीडियो में क्या कहा?
सलोनी ने कहा, मेरे सर पर आकर गोली चलाओ. मैं ओपेन चैलेंज दे रही हूं, जो यह सब कुछ कर रहा है मेरे सर पर गोली ठोको. लड़की समझकर कमजोर समझ लिए हो. एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम सबको मिर्ची लग रही है. इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी... निर्दलीय जीतेगी. तुम लोगों को क्या लग रहा है कि तुम लोग डरा दोगे... नहीं रुकेंगे. सीना ठोककर कहते हैं आओ तुम लोग गोली चलाकर जाओ.
29 मार्च को होगा छात्रसंघ चुनाव
बता दें कि मगध महिला कॉलेज में दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. इनमें एक पत्रकार भी शामिल हैं. यह घटना तब हुई, जब दो उम्मीदवारों के समर्थक एक ही समय पर प्रचार के लिए पहुंचे थे. इन घटनाओं के बावजूद, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का प्रचार अभियान जारी है. चुनाव 29 मार्च को होगा.