कौन हैं भाजपा के ये मंत्री जिन्होंने गर्मी ने बांट दिए सैकड़ों कंबल, यूजर्स बोले- कर्म की जगह हो गया कांड!
बिहार के बेगूसराय जिले से भाजपा विधायक और राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वजह है उनके द्वारा भीषण गर्मी के बीच बांटे गए सैकड़ों कंबल. दरअसल, 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर सुरेन्द्र मेहता ने अपने विधानसभा क्षेत्र बछवाड़ा के अहियापुर गांव में एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें 700 से अधिक लोगों के बीच कंबल बांटे गए. सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोगों ने गर्मी में कंबल वितरण को लेकर सवाल उठाए और इसे मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोल भी किया.

अप्रैल का महीना अब अपने मध्य में है और गर्मी ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है. बिना पंखे और कूलर के नींद लेना मुश्किल हो गया है. तापमान तेजी से 38 से 40 डिग्री के बीच पहुंच चुका है. बिहार के बेगूसराय में भी पारा 35 डिग्री को पार कर चुका है. लेकिन इसी चिलचिलाती गर्मी के बीच बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
दरअसल, मंत्री जी ने गर्मी से परेशान गरीबों के बीच कंबल बांटने का नेक काम किया है. अब भला 40 डिग्री तापमान में कंबल किसे चाहिए? यही वजह है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं, 'कर्म करने जाते हैं... कांड हो जाता है!' मंत्री जी का यह काम भले ही अच्छी नीयत से किया गया हो, लेकिन टाइमिंग ऐसी रही कि लोग इसे लेकर चुटकी लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
भाजपा नेता ने गर्मी ने क्यों दिया कंपल?
भाजपा के 40वें स्थापना दिवस (6 अप्रैल) के मौके पर बिहार के खेल मंत्री और बछवाड़ा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने एक अनोखा कदम उठाया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत-दो के अहियापुर गांव में 700 से अधिक लोगों के बीच कंबल बांटे. लेकिन खास बात यह है कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम भीषण गर्मी के बीच आयोजित किया गया, जब तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें खुद अपने फेसबुक पर साझा कीं. उन्होंने 10 फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर अंत्योदय और राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अब इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और लोग इसे लेकर खूब मज़ाक भी बना रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारी भीड़ मौजूद थी और मंच पर मंत्री सुरेन्द्र मेहता समेत कई भाजपा नेता बैठे थे.
आखिर क्या साबित करना चाहते हैं विधायक जी?
लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है, तो इस गर्मी में कंबल बांटने की क्या तुक थी. कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा, "अगर कंबल ही देना था तो ठंड के समय देते, गर्मी में तो यह सिर्फ फोटो खिंचवाने का बहाना लगता है. इस अनोखे आयोजन ने जहां एक ओर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, वहीं दूसरी ओर गर्मी में कंबल बांटने के पीछे की सोच को लेकर भी लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.