'अलग ही डर का माहौल है...' तेजस्वी-लालू को लेकर BJP नेता कर रहे थे मीटिंग, आरजेडी नेता ने शेयर किया VIDEO
Bihar BJP Viral Video: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल रणनीतियां बना रहे हैं. इस बीच भाजपा की एक मीटिंग का वीडियो लीक हो गया है. जिसमें कथित वह तेजस्वी यादव और लालू यादव को चुनाव में कैसे टारगेट करना है. इसका प्लान बना रहे हैं. अब इस वीडियो पर आरजेडी ने हमला बोला है.

Bihar BJP Viral Video: बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जनता को लुभाने और जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में चुनावी दौरे पर प्रचार की भी शुरुआत हो गई है. वहीं अलग-अलग पार्टियों के नेता चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रहे हैं. ऐसी ही एक भाजपा की मीटिंग का वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक का वीडियो लीक हो गया है, जिसमें चुनाव में तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है. इस वीडियो को आरडेजी के कांटी से विधायक इसराल मंसूरी ने सोमवार को एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
बीजेपी मीटिंग वीडियो वायरल
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता इसमें लालू और तेजस्वी का नाम लेकर पार्टी के खिलाफ चुनावी रणनीति बना रहे हैं. बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान सम्राट चौधरी कहते हैं कि तेजस्वी यादव पर बोलने से हमको नहीं लगता है...लालू जी पर ही बोलना चाहिए. वीडियो के सामने आने के बाद आरजेडी नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इसराल मंसूरी ने लिखा कि 'अलग ही डर का माहौल है.'
कहां हो रही थी बैठक?
वायरल वीडियो कथित तौर पर सोमवार 24 फरवरी का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भागलपुर पहुंचे थे. उनके कार्यक्रम के बाद बिहार भाजपा नेताओं ने भागलपुर सर्किट हाउस में एक मीटिंग की. यह वीडियो इस मीटिंग का बताया जा रहा है.
पीएम मोदी के बयान से बवाल
पीएम मोदी ने सोमवार को कार्यक्रम में कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा गए वो किसानों की स्थिति नहीं समझ सकते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस हो या जंगलराज वाले, उन्हें किसानों की तकलीफ से कोई मतलब नहीं. प्रधानमंत्री के बयान से विपक्ष बौखला गया है. आजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मोदी जी सिर्फ धर्म और भम्र की की राजनीतिक कर रहे हैं. वो लालू और तेजस्वी फोबिया से ग्रसित हैं. मोदी जी सिर्फ नीतीश को खुश करने में लगे हैं लेकिन नीतीश अब बिहार के लाडले नहीं हैं.