Gaya Rail Engine Accident : पटरी नहीं खेत में चलने लगा रेल का इंजन, वीडियो वायरल
Gaya Rail Engine Accident: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रेल इंजन पटरी को छोड़कर खेतों में दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है.देखें वीडियो.

Gaya Rail Engine Accident: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रेल इंजन पटरी को छोड़कर खेतों में दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना वजीरगंज में गया-किउल रेल रेलखंड पर वजीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास हुई.मिली हुई जानकारी के मुताबिक लोको पायलट इंजन को लूप लाइन से लेकर गया जा रहा था, तभी अचानक इंजन पायलट के कंट्रोल से बाहर हो गया और पटरी से नीचे उतर गया.
हादसे में किसी को नहीं हुई हानि
बतां दें की रेल इंजन के साथ कोई और बोगी नहीं था और हादसे में लोको पायलट को भी कोई हानि नहीं हुई. घटना के होने के कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.साथ ही रेलवे का राहत व बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और रेल इंजन को वापस से रेल ट्रैक पर लाने के इंतजाम में जुट गए.आपको बता दें की रेल हादसे में केवल रेल पटरी व रेल इंजन को नुकसान पहुंचा है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार (13 सितंबर) की दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
गया में हुआ दूसरा हादसा
वहीं कल शनिवार यानी 14 सितंबर को गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर एक रेल हादसा होते-होते रह गया. एक मालगाड़ी दो हिस्सों में टूटकर फैल गई. हालांकि,लोको पायलट की समझदारी की वजह से बड़ा हादसा होते-होते रूक गया.
जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर हुई है. हादसे में ट्रेन के दो टुकड़े हो गए. घटना के दौरान ट्रेन की स्पीड 70 किमी प्रति घंटा की बताई जा रही है. मालगाड़ी के दो हिस्से हो जाने पर प्रेसर भी निकल गया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की स्पीड कम हो गई.फिर लोको पायलट को इसके बारे में जानकारी मिली.
जानकारी मिलने के बाद ड्राइवर ने अपने वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद रेलवे के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को दुरुस्त किया और आगे के लिए रवाना किया.