तेजस्वी यादव को यादवों ने ही दे दिया धोखा, उतारे थे 51 यादव, जीते सिर्फ 7; जानें गुणा गणित
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार तेजस्वी यादव को यादव प्रत्याशियों से ही धोखा मिल गया. आरजेडी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 50 फीसदी टिकट यादव प्रत्याशियों को दिया था, लेकिन महज 7 यादव प्रत्याशियों को ही इस बार जीत मिल पाई.
Bihar Election 2025: हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. जबकि महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. तेजस्वी यादव की आरजेडी का इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बेहद बुरा हाल रहा. आरजेडी महज 25 सीट ही जीत पाई.
इस बार तेजस्वी यादव की आरजेडी ने चुनाव में 35 फीसदी टिकट यादव समुदाय के उम्मीदवारों को दिए थे, लेकिन उनका ये गणित बिहार में इस बार फेल हो गया. चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में खूब माहौल बनाया था और दिन में लगभग 18-18 रैलियां भी की थी, लेकिन बिहार की जनता ने इसबार तेजस्वी को नकार दिया और लंबे समय के बाद बिहार चुनाव में आरजेडी का इतना बुरा हाल देखने को मिला है.
आरजेडी ने 143 में से 51 यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया था, लेकिन उनमें से जीत सिर्फ 7 को ही मिल पाई. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा आरजेडी का काफी शानदार रहा था, पिछली बार आरजेडी के 55 यादव विधायक जीते थे. लेकिन साल 2025 में आरजेडी का ये फॉर्मला काम नहीं आया.
आरजेडी के इन 7 यावद विधायकों को मिली जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के महज 7 यादव विधायक ही जीत पाए हैं. जिनके नाम इस प्रकार है....
तेजस्वी यादव (राघोपुर)
शंकर यादव (पारू)
जितेंद्र राय (मरहौरा)
करिश्मा राय (परसा)
कौशल यावद (नवादा)
चंद्रशेखर यादव (मधेपुर)
सावित्री देवी (चकाई)
महागठबंधन का 15 जिलों में नहीं खुला खाता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार महागठबंधन का 15 जिलों में पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया. 38 में से 15 जिलों में महागठबंधन का कोई भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया.
NDA के यादव विधायकों ने मारी बाजी
जहां एक तरफ आरजेडी के 51 यादव विधायकों में से महज 7 ही जीत पाए तो, वहीं एनडीए के 15 यादव प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. एनडीए ने इस बार चुनाव में 23 यादव प्रत्याशी उतारे थे. जिसमें से जेडीयू के 10, बीजेपी के 8 और लोजपा के 5 यादव प्रत्याशी शामिल थे. इस दौरान जेडीयू के 8, बीजेपी के 5 और लोजपा के 2 यादव प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.





