Begin typing your search...

बाहर के लोगों को टेंडर, कमीशन और लूट... तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप

Tejashwi Yadav Attack Nitish Kumar: तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग समझ रहे हैं कि वे दोबारा सरकार में नहीं आएंगे और इसलिए वे सरकारी खजाने से लूट कर रहे हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि यही कारण है कि सरकार में बैठे लोग टेंडर में कमीशन और लूट मचा रहे हैं.

बाहर के लोगों को टेंडर, कमीशन और  लूट...  तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 19 April 2025 12:33 PM IST

Tejashwi Yadav Attack Nitish Kumar: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. इससे पहले विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर नजर आ रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समय-समय पर बिहार की नीतीश सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं. इस बार उन्होंने बिहार की NDA की सरकार पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'सत्ता में बैठे लोग समझ रहे हैं कि वे दोबारा सरकार में नहीं आएंगे और इसलिए वे सरकारी खजाने से लूट कर रहे हैं... वे बाहरी लोगों को टेंडर दे रहे हैं और कमीशन पाने की जल्दी में हैं.'

'बिहार में भ्रष्टाचार और संगठित लूट'

उन्होंने कहा, 'सरकार के अपने आंकड़े बताते हैं कि संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट ने बिहार में वित्तीय अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है. दिसंबर से अब तक करीब 6 से 7 कैबिनेट मीटिंग हो चुकी हैं और उनमें 76,622 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इनमें से ज़्यादातर योजनाएं सिर्फ़ निर्माण परियोजनाओं से जुड़ी हैं.'

'गठबंधन के अंदरूनी मामलों में टकराव'

महागठबंधन को लेकर हुई हालिया बैठक पर JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा, 'गठबंधन के अंदरूनी मामले टकराव से भरे हुए हैं. यह महबंद दरवाजों के पीछे बैठकें हो रही हैं. पहले तेजस्वी यादव कांग्रेस के दरबार में जाते थे, लेकिन अब 2024 के चुनाव में खराब स्ट्राइक रेट के बाद आरजेडी नेतृत्व स्वीकार करने के लिए संघर्ष कर रही है. पार्टी कई घोटालों में शामिल है, सीबीआई के आरोप भी हैं. नेतृत्व के लिए कोई जगह नहीं है.'

तेजस्वी यादव CM फेस की दौर में नंबर 1

सी-वोटर सर्वे के अनुसार, तेजस्वी यादव CM पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. हालांकि, फरवरी 2025 में उनकी लोकप्रियता 40.6% से घटकर अप्रैल में 35.5% रह गई है.

वहीं जन सुराज के प्रशांत किशोर दूसरे सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं, जिनका समर्थन दो महीने के भीतर 14.9% से बढ़कर 17.2% हो गया है.

नीतीश कुमार का समर्थन 18.4% से घटकर 15.4% हो गया है, जिससे वे लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच होने की उम्मीद है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है. राज्य का राजनीतिक पारा पहले से ही बढ़ रहा है. नेताओं के बयानबाजी से जनता में पूरी तरह से चुनाव का माहौल बन रहा है.

India NewsPolitics
अगला लेख