Begin typing your search...

Land For Job Scam: लालू यादव और उनके परिवार को मिली बेल, तेजस्वी ने कहा- बार बार करते हैं साजिश

नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले जॉब देने के मामले में लालू प्रसाद यादव समेत तेजस्वी यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बेल दी है. लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ शर्त के साथ-साथ 1 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा.

Land For Job Scam: लालू यादव और उनके परिवार को मिली बेल, तेजस्वी ने कहा- बार बार करते हैं साजिश
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Oct 2024 1:15 PM IST

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD चीफ लालू प्रसाद यादव समेत उनके बेटे तेजस्वी यादव को जमीन के बदले जॉब घोटाला मामले में बेल मिली है.

स्पेशल जज विशाल ने इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें बेल दी है. लेकिन उन्हें कुछ शर्त का पालन करना होगा. साथ ही एक लाख रुपये प्रति व्यक्ति को देना होगा. वहीं अदालत ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी तब तक नहीं होगी जब तक मामले की जांच पड़ताल जारी है. अदालत ने इसके साथ-साथ तीनों को पासपोर्ट सरेंडर करने का भी निर्देश जारी किया है.

'हमारी जीत निश्चित है'

कोर्ट से मिली बेल के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग बार-बार राजनीतिक षड्यंत्र और साजिश करते रहते हैं. इतना ही नहीं जितनी भी एजेंसी हैं उनका भी ये लोग दुरुपयोग करते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के पास कुछ भी ठोस नहीं है. इसलिए हमारी जीत निश्चित है.

क्या है आरोप

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर साल 2004 और 2009 तक रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन के बदले जॉब देने का आरोप है. इस पर कई लोगों के बयान भी दर्ज करवाए जा चुके हैं. आरोपों के अनुसार पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दी थी. इस मामले में 30 आरोपी शाम‍िल हैं. वहीं सीबीआई ने इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ जांच की अर्जी लगाई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर मंजूरी मिल जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी 18 सितंबर को कोर्ट की ओर से बिहार के पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम समेत उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को समन जारी किया गया था. जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी की कॉपी जमा करा दी है.

अगला लेख