Begin typing your search...

बिहार चुनाव से ठीक पहले सनसनी: जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के भाई, भाभी और भतीजी का मिला शव

बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह और बेटी तनु प्रिया मृत पाए गए. तीनों के शव यूरोपियन कॉलोनी स्थित घर से बरामद हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

बिहार चुनाव से ठीक पहले सनसनी: जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के भाई, भाभी और भतीजी का मिला शव
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 5 Nov 2025 10:19 AM

पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव से महज एक दिन पहले पूर्णिया जिले में एक दर्दनाक वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. मंगलवार देर रात जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के घर से तीन परिजनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह, और बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिली जब स्थानीय लोगों ने घर से कोई हलचल न होने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों शव अंदर पड़े थे. शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है. पूर्णिया के एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल से उंगलियों के निशान, रक्त के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “जांच जारी है, हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है.”

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक नवीन कुशवाहा इलाके में काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. एक पड़ोसी ने बताया कि “नवीन बाबू समाजसेवी स्वभाव के थे, सबके साथ अच्छे संबंध रखते थे. यह खबर सुनकर पूरा इलाका सदमे में है.”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य षड्यंत्र - सभी संभावनाओं पर समानांतर जांच चल रही है. मोबाइल कॉल डिटेल, CCTV फुटेज और घर के अंदर के हालात की बारीकी से जांच की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे. उन्हें जैसे ही इस घटना की खबर मिली, वे तत्काल पूर्णिया पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे परिवार की इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि भीड़ इकट्ठी न हो. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों और घटना के समय की पुष्टि की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच फोरेंसिक टीम और पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025crime
अगला लेख