बिहार में हो क्या रहा है! अब सांसद को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिर भी फोड़ा; देखें VIDEO
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सासराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उन्होंने सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनका सिर फोड़ दिया. यह घटना कैमूर जिले के नाथूपुर गांव में हुई. घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. इससे पहले, सांसद के द्वारा पत्रकारों को पीटने का मामला सामने आया था.

Sasaram Congress MP Manoj Ram Attacked: बिहार में अभी सांसद के द्वारा पत्रकारों को मारने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने और सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. यह घटना कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव में हुई.
नाथूपुर में ग्रामीणों ने कांग्रेस सांसद के काफिले पर हमला कर दिया था. इस दौरान सांसद का सिर भी फट गया. बताया जाता है कि ग्रामीण जमीन के एक पुराने मामले को लेकर सांसद से नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया.
मनोज राम के सिर पर लगे टांके
लोगों के हमले में मनोज राम का सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर पर टांके भी लगे हैं. लोगों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों को भी खदेड़ दिया.
सांसद के भाई का ग्रामीणों से है जमीनी विवाद
बताया जाता है कि सांसद के साथ मारपीट की घटना जमीन की खरीद और ब्रिक्री को लेकर हुई है. उनके भाई का ग्रामीणों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में ग्रामीण सांसद के भाई से नाराज थे.इसीलिए जब सांसद वहां पहुंचे तो उनके ऊपर हमला कर दिया. हमले के बाद सांसद को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
भागलपुर सांसद ने पत्रकार को पटक-पटककर पीटा
इससे पहले, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों को जमकर पीटा और उनका मोबाइल फोन छीन लिया. यह घटना कटिहार की है. बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर गाड़ी रोकने के दौरान की तस्वीरें लेने से सांसद आगबबूला हो गए और पत्रकारों को गाली देते हुए उन पर हमला कर दिया. उन्होंने पत्रकारों को जमीन पर पटक-पटक कर मारा. इस दौरान अधिकारी और पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा देखते रहे. घायल पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.