Begin typing your search...

बिहार में BPSC को लेकर फिर बवाल, दोबारा सड़क पर उतरे छात्र; 5 VIDEO

बिहार में BPSC को लेकर फिर बवाल हो गया है. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उनके प्रदर्शन का 45वां दिन है. बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, क्योंकि वह सो रही है.

बिहार में BPSC को लेकर फिर बवाल, दोबारा सड़क पर उतरे छात्र; 5 VIDEO
X
( Image Source:  X )

BPSC Protest In Bihar: बिहार में एक बार BPSC अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे हैं. पटना में उन्होंने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुनः परीक्षा की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह उनके विरोध का 45वां दिन है.कुछ अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर बैठ गए हैं.

बीपीएससी अभ्यर्थी चंद्रमोहन ने कहा कि हम अन्याय का सामना कर रहे है. आज हमारे प्रदर्शन का 45वां दिन है. सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, क्योंकि वह सो रही है.

चंद्रमोहन ने कहा कि सरकार कहीं न कहीं इसमें शामिल है. अगर सीएम हमसे नहीं मिल सकते हैं, तो कम से कम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमसे बात तो कर सकते हैं.

बीपीएस अभ्यर्थी सरकार से नाखुश हैं. उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. वे दोबारा एग्जाम कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन के दौरान बीपीएस अभ्यर्थी ने कार पर खड़े होकर तिरंगा लहराया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस का घेरावा करने पहुंचे. इससे बेली रोड पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क से खदेड़ना शुरू कर दिया है. कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

बिहार
अगला लेख