Begin typing your search...

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति, क्या है बिजनेस और कब हुई शादी? जानें लालू यादव और IAS दोस्त के रिश्तेदार बनने की अनसुनी कहानी

RJD की हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने राजनीति और परिवार से दूरी बनाते हुए एक भावुक पोस्ट किया, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी. रोहिणी के पति समरेश सिंह एक हाई-प्रोफाइल इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं, जो सिंगापुर में Evercore में MD हैं. दोनों की शादी 2002 में लालू यादव और समरेश के पिता की पुरानी दोस्ती के चलते तय हुई थी. विवाद के बीच रोहिणी के पारिवारिक रिश्ते, सिंगापुर की जिंदगी और उनके पति का प्रोफाइल फिर सुर्खियों में आ गया है.

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति, क्या है बिजनेस और कब हुई शादी? जानें लालू यादव और IAS दोस्त के रिश्तेदार बनने की अनसुनी कहानी
X
( Image Source:  x.com/RohiniAcharya2 )

Rohini Acharya marriage story: बिहार चुनाव 2025 में आरजेडी की करारी हार के बाद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से दूरी बनाने और अपने परिवार से संबंध तोड़ने का ऐलान करके बड़ा राजनीतिक भूचाल ला दिया. इस विवाद के बीच अचानक लोगों का ध्यान रोहिणी के निजी जीवन की ओर गया... खासकर उनके सिंगापुर स्थित जीवन, परिवार और उनके पति समरेश सिंह की प्रोफाइल पर...

चुनाव परिणाम आने के बाद रोहिणी आचार्य ने X पर एक दर्दभरा पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, "मेरे लिए सबसे बड़ा पाप ये हो गया कि मैं अपने परिवार और तीन बच्चों का ख्याल नहीं रख पाई… बिना पति और ससुराल वालों से अनुमति लिए पापा को किडनी दे दी… आज वही मेरी गलती कहलाती है. किसी भी परिवार में रोहिणी जैसी बेटी न पैदा हो." उनके इस पोस्ट ने आरजेडी परिवार में चल रही खींचतान को सार्वजनिक कर दिया.

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह?

रोहिणी आचार्य ने वर्ष 2002 में समरेश सिंह से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समरेश एक प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी के बेटे हैं. उनके पिता राव रणविजय सिंह इनकम टैक्स विभाग में आयकर आयुक्त-स्तर के अधिकारी रह चुके हैं.

सिंगापुर में बस चुका है पूरा परिवार

शादी के बाद रोहिणी और समरेश कुछ वर्षों तक अमेरिका में रहे और फिर स्थायी रूप से सिंगापुर जाकर बस गए. वर्तमान में दंपति अपने तीन बच्चों, बेटी अनन्या और बेटे आदित्य व अरिहंत, के साथ वहीं रहते हैं.

समरेश सिंह की शिक्षा और करियर

  • BA (Economics) – दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • Masters in Economics, Finance & International Business – दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
  • MBA (Finance) – INSEAD बिजनेस स्कूल (सिंगापुर)
  • समरेश वर्तमान में सिंगापुर में Evercore के Managing Director – Investment Banking, Mergers & Acquisitions के पद पर कार्यरत हैं.
  • इससे पहले वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी वरिष्ठ भूमिकाओं में भी रह चुके हैं.

रोहिणी और समरेश की शादी की कहानी: कैसे IAS दोस्त बना रिश्तेदार?

रोहिणी की शादी की कहानी भी दिलचस्प है. लालू यादव और राव रणविजय सिंह वर्षों पुराने मित्र थे. इसी दोस्ती ने दोनों परिवारों को रिश्तेदारी में बदल दिया. रिश्ता 1999 में तय हुआ, जब रोहिणी एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में MBBS कर रही थीं. शादी 24 मई 2002 को हुई. रोहिणी ने शादी के बाद अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी की लेकिन मेडिकल प्रैक्टिस नहीं चुनी. रोहिणी का जन्म 1 जून 1979 को पटना में हुआ था.

समरेश मूल रूप से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. बाद में MBA करने के लिए वे सिंगापुर गए और वहीं उन्हें IT सेक्टर में अवसर मिला, जिसके कारण दोनों ने वहीं बसने का निर्णय लिया.

रोहिणी की पहचान: बेटी, डॉक्टर, नेता और सबसे बढ़कर ‘किडनी डोनर’

रोहिणी हाल के वर्षों में कई मौकों पर चर्चा में रही हैं;

  • 2022: रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर पूरे देश में सम्मान पाया.
  • 2024: उन्होंने सरण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली.
  • 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद परिवारिक विवाद खुलकर सामने आ गया.

राजनीतिक तूफान से घिरी रोहिणी आचार्य की कहानी सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि परिवार, त्याग और पहचान की भी कहानी है. सिंगापुर में बस चुके उनके पति समरेश सिंह एक सफल इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं, जिनकी प्रोफेशनल सफलता रोहिणी की निजी संघर्षों के बीच एक अलग दुनिया दिखाती है.

बिहारPolitics
अगला लेख