Begin typing your search...

बिहार में बंदूक दिखाकर लुटेरों ने लूटी ज्वेलरी दुकान, CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar News: सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों को सभी ज्वेलरी बॉक्स खोलते और ज्वेलरी निकालते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वे दुकान मालिकों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाए हुए थे.

बिहार में बंदूक दिखाकर लुटेरों ने लूटी ज्वेलरी दुकान, CCTV में कैद हुई वारदात
X
Bihar News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 24 Nov 2024 1:31 PM IST

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में चार लोगों ने एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की और करोड़ों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। लूट की यह घटना शुक्रवार रात को हुई, जब दुकान के मालिक दिन भर के लिए दुकान बंद करने की योजना बना रहे थे.

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चारों आरोपी नगर थाना क्षेत्र के पुराने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स की दुकान के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक-एक करके दुकान में घुसे लुटेरों ने पहले तो कस्टमर बनकर दुकान में प्रवेश किया.

बंदूक की नोक पर लूट

कुछ ही देर बाद आरोपियों ने दुकानदारों (एक पुरुष और एक महिला) को धमकाने के लिए बंदूकें निकाल लीं और दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. वीडियो में लुटेरों को सभी ज्वेलरी बक्से खोलते और ज्वेलरी निकालते हुए देखा जा सकता है और वे दुकान मालिकों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाए हुए हैं. घटना के बाद इलाकों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है. लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि वे करोड़ों रुपये के ज्वेलरी लेकर तुरंत फरार हो गए. दुकान के मालिक ने अभी तक पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी लोगों की तलाश कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान

सहायक पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय पांडे ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. हम जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे.' इस बीच इलाके के कई स्थानीय व्यापारियों ने घटना के बाद चिंता जताई है. उनके अनुसार पुलिस शहर में गश्त नहीं करती है, जिससे वे आपराधिक गतिविधियों का शिकार होने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

अगला लेख