Begin typing your search...

'कौनो बेरोजगारी खत्‍म करने आ रहे हैं कि पलायन रोकने...', PM मोदी के बिहार दौरे के सवाल पर भड़क गए तेजस्‍वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली का चुनाव खत्म हो गया है. इसलिए सब बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वे भड़कते हुए पूछते हैं क्या वे बिहार में बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं, पलायन रोकने आ रहे हैं या कोई फैक्ट्री देने आ रहे हैं. वे केवल अपने स्वार्थ के लिए बिहार आ रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग को कैंसर भी बताया.

कौनो बेरोजगारी खत्‍म करने आ रहे हैं कि पलायन रोकने..., PM मोदी के बिहार दौरे के सवाल पर भड़क गए तेजस्‍वी
X
( Image Source:  ANI )

PM Modi Bihar Visit Tejashwi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी यानी सोमवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. जब पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं. उन्हें बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है. इसलिए अब हर दिन कोई न कोई बिहार आता रहेगा. उन्होंने कहा कि हर कोई बिहार आ रहा है, लेकिन इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं.

'केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वालों को किसी और चीज से मतलब नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे बिहार को कारखाना देने आ रहे हैं? क्या वे पलायन रोकने आ रहे हैं? क्या वे महंगाई रोकने आ रहे हैं. क्या बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं. वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.

'लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर है चुनाव आयोग'

आरजेडी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर की तरह काम कर रहा है. यह पूरी तरह से बीजेपी का चीयरलीडर बन गया है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं. जब चाहें चुनाव करा लें. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब नई सरकार चाहती है. नीतीश सरकार के पास कोई विजन नहीं है. चंद अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं.

नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले तेजस्वी?

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की अटकलों पर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं. हम तो चाहेंगे कि वे जल्दी से शादी भी कर लें. उन्होंने कहा कि शरद यादव की बनाई गई पार्टी जदयू को बीजेपी और आरएसएस के लोग हाईजैक करना चाहते हैं.

Politicsबिहार
अगला लेख