भगवान ऐसी मौत किसी को न दे! कपलिंग खोलते वक्त इंजन-बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
बिहार के बेगूसराय में एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. दरअसल रेलवे पोटर कंपलिंग खोलने के कोशिश कर रहा था, जिसके कारण ट्रेन ड्राइवर ने इंजन पीछे कर दिया और फिर मौके पर ही पोटर की मौत हो गई. यह पहली बार नहीं है, जब रेलवे के कर्मचारियों की जान को लेकर लापरवाही हुई है.

बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बेगूसराय के बरौनी जंक्शन में शंटिंग ऑपरेशन के दौरान एक रेलवे पोटर की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमर कुमार राव के रूप में हुई है, जो सोनपुर रेलवे डिवीजन के स्टेशन पर पोटर का काम करता था.
यह दुखद घटना तब हुई, जब अमर लखनऊ जंक्शन से लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस संख्या: 15204 के आने पर प्लेटफॉर्म 5 पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. अमर इस समय ट्रेन की कपलिंग खोलने की कोशिश कर रहे थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ट्रेन अचानक से पीछे की ओर मुड़ गई, जिसके कारण वह बोगियों के बीच फंस गया.
मौके से फरार ट्रेन ड्राइवर
इस पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने अलार्म बजाया. कहा जा रहा है कि इस पर ट्रेन ड्राइवर ने कुली की मदद नहीं की बल्कि वह ट्रेन से उतरकर मौके से फरार हो गया. इंजन को पीछे नहीं किया. अमर चलती इंजन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें राव डिब्बों के बीच फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं,जबकि आसपास खड़े लोग अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींच रहे हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
कुछ दिन पहले केरल के पलक्कड़ के शोरानूर में रेलवे ट्रैक पर भी एक दुर्घटना हुई है. ट्रैक की सफाई में लगे चार ठेका सफाई कर्मचारी रेलवे पुल पर फंस गए और फुल स्पीड से आ रही केरल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. ये सभी तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले थे. दोनों पुरुष सफाई कर्मचारियों का नाम लक्ष्मण था, जबकि महिलाओं की पहचान वल्ली और रानी के रूप में हुई.