Begin typing your search...

हमारी सरकार बनने के एक घंटे के भीतर खत्म करुंगा बिहार में शराबबंदी, प्रशांत किशोर का ऐलान

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिन एक बार फिर शराब बंदी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो वह एक घंटे के भीतर राज्य में शराब पर लगे बैन को खत्म कर देंगे. अपनी नव निर्मित जन सूरज पार्टी की घोषणा करने वाले हैं.

हमारी सरकार बनने के एक घंटे के भीतर खत्म करुंगा बिहार में शराबबंदी, प्रशांत किशोर का ऐलान
X
शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- फाइल फोटोः ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 15 Sept 2024 12:23 PM

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए जनता से बिहार में शराब बंदी को एक घंटे में जड़ ले खत्म करने का बयान दिया है. चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि यदि बिहार में उनकी पार्टी बनती है, तो करीब एक घंटे में वह राज्य में शराब पर लगे बैन को हटा देंगे.

दरअसल 2 अक्टबूर 2024 को अपनी नव निर्मित जन सूरज पार्टी की घोषणा करने वाले हैं. जब उनसे इसकी तैयारी को लेकर सवाल किया गया तो इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्टूबर के लिए किसी भी खास तैयारियों की जरुरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जन सूरज पार्टी के निर्माण के लिए पिछले 2 सालों से तैयारियों में जुटे हैं. पार्टी प्रमुख को इस दौरान यह भी कहते हुए सुना गया कि जब बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो वो लोग शराब पर लगे बैन को एक घंटे में खत्म कर देंगे.

हर साल हो रहा 20 हजार करोड़ का नुकसन

शराब बंदी पर यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को हर साल लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. जबकि शराब माफिया और अधिकारी अवैध व्यापार से पैसा कमाना जारी रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस नीति के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे इसी के साथ-साथ वोट बैंक खोने से नहीं डरते "चाहे मुझे महिलाओं का वोट मिले या नहीं, मैं शराबबंदी के खिलाफ बोलना जारी रखूंगा क्योंकि यह बिहार के हित में नहीं है."

किसकी B Team हैं PK?

वहीं आपको बता दें कि सियासी गलियारों में अकसर पक्ष और विपक्ष के बीच इस बात पर तीखी बहस जारी रहती है, कि आखिर प्रशांत किशोर किसकी बी-टीम का हिस्सा है. इससे संबंधित सवाल जब RJD से पूछा जाए तो वह पलड़ा नीतीश सरकार और BJP पर झाड़ देते हैं, और उन्हें JDU की बी-टीम करार कर देते हैं. वहीं जब यही सवाल JDU या BJP से किया जाए तो वह इन्हें RJD की बी-टीम बता देते हैं. लेकिन प्रशांत किशोर समय समय पर लालू और नीतीश के नीतियों की बुराई करते नजर आते हैं,

अगला लेख