बिहार में पोस्ट ग्रैजुएट युवाओं के लिए निकली असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती, कब से शुरु होगा आवेदन?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती में कुल 35 पद भरे जाएंगे और योग्य उम्मीदवार जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. यह अवसर नगर विकास और आवास विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है.
बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे टाउन प्लानिंग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 35 असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की शुरुआत 28 अगस्त 2025 से होगी और अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तय की गई है.
यह भर्ती बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. BPSC ने इस भर्ती में सभी वर्गों के लिए पद निर्धारित किए हैं, जिनमें सामान्य, EWS, SC, ST, OBC और OBC महिलाओं के लिए आरक्षित पद शामिल हैं.
BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 – कुल रिक्तियां
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 35 पद भरे जाएंगे. पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है-
- सामान्य वर्ग- 14 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 3 पद
- अनुसूचित जाति (SC)- 6 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST)- 1 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)- 6 पद
- पिछड़ा वर्ग (OBC)- 4 पद
- पिछड़े वर्ग महिलाओं के लिए- 1 पद
योग्यता मानदंड
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टाउन प्लानिंग/अर्बन प्लानिंग/सिटी प्लानिंग/हाउसिंग/ट्रांसपोर्ट प्लानिंग/इंवायरनमेंटल प्लानिंग में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है. प्रक्रिया इस प्रकार है. New User Registration पर क्लिक करें और ईमेल, मोबाइल नंबर भरें.
- व्यक्तिगत, योग्यता और अनुभव संबंधी जानकारी भरें.
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि- 22 सितंबर 2025
BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 बिहार के उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो टाउन प्लानिंग और सिटी प्लानिंग में करियर बनाना चाहते हैं. उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और सभी निर्देशों का पालन करें.





