VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर घुमाता रहा दरोगा, फिर भी ग्रामीणों ने फोड़ दिया सिर, जानें क्या थी वजह
बिहार पुलिस भले ही लोगों को सुरक्षा देने का दावा करती हो लेकिन हाल के दिनों में ऐसा लगता है कि राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. तभी को बिहार में आए दिन पुलिस टीम पर हमले होते रहते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बिहार के मोतिहारी जिले से पुलिस पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सरिया पंचायत में पुलिसकर्मियों पर हमला होते देखा जा सकता है. इस वारदात में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस एक अपहरण के मामले में छापेमारी करने गई थी. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को लाठी, डंडा और बेलन से बुरी तरह पीटा. हमले में दरोगा के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी वर्दी खून से लथपथ हो गई. घायल दरोगा अपनी जान बचाने के लिए पिस्तौल निकालकर चेतावनी देने की कोशिश करता है, लेकिन ग्रामीणों की पिटाई जारी रहती है. इस बीच, गांव की एक महिला दरोगा के सिर से बहते खून को दुपट्टे से बांधती हुई दिखती है.
खून से लथपथ वर्दी
सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर की है. पहाड़पुर थाना पुलिस एक अपहृत लड़की को बरामद करने और मामले से जुड़े एक युवक को पकड़ने गई थी. युवक को गाड़ी में बैठाने के दौरान उसके परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
पुलिस क्यों आई थी छापा मारने?
यह हमला तब हुआ जब पुलिस अपहरण मामले में पूछताछ के लिए युवक को थाने ले जाने की कोशिश कर रही थी. अपहृत लड़की की मां ने दो सगी बहनों के अपहरण का मामला पहाड़पुर थाना में दर्ज कराया था, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस वहां छापेमारी करने गई थी.