मुंह में नहीं, आंख के नीचे उग आया दांत! डॉक्टर भी हैरान, फिर जो हुआ....
मुंह में दांत होते हैं, लेकिन क्या हो जब दांत आंख के नीचे उग आए? यह बात एकदम सच है. बिहार के एक 45 साल के शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. जहां शुरुआत में मामूली परेशानी समझकर उसने इस बात को नजरअंदाज किया और बाद में पता चला कि उनके आंख के नीचे दांत है.
आमतौर पर दांत मुंह में ही उगते हैं, लेकिन जब यही दांत किसी और जगह पर उगने लगें, तो यह चौंकाने वाली बात बन जाती है. बिहार के एक 45 साल के शख्स के साथ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उसकी आंख के ठीक नीचे दांत उग आया. यह घटना न सिर्फ डॉक्टरों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी किसी रहस्य से कम नहीं रही.
हालांकि, डॉक्टर ने सर्जरी कर दांत को निकाल दिया है और मरीज की हालत सही है. यह एक रेयर कंडीशन है, जो लाखों में एक केस होता है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
कई महीनों से हो रही थी परेशानी
सीवान जिले के 45 साल का एक शख्स पिछले कुछ महीनों से एक अजीब परेशानी से जूझ रहे थे. उनके चेहरे पर लगातार सूजन बनी रहती थी और देखने में धुंधलापन महसूस होता था. शुरू में तो उन्होंने इसे मामूली समझ कर नज़रअंदाज़ किया, लेकिन जब समस्या बढ़ने लगी, तब उनके परिजन उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) लेकर पहुंचे.
आई टूथ की थी समस्या
IGIMS में शुरुआती जांच के बाद जो सामने आया, उसने डॉक्टरों को हैरान कर दिया. चेहरे की सूजन की असली वजह आंख के ठीक नीचे हड्डी में फंसा हुआ एक दांत, जिसकी जड़ें आंख के ऑर्बिटल सॉकेट तक पहुंच रही थीं. इस असामान्य कंडीशन को मेडिकल भाषा में आई टूथ या ऑर्बिटल एक्टोपिक टूथ कहा जाता है.
एक्सपर्ट की टीम हुई एकजुट
मामले की गंभीरता को समझते हुए मरीज को दंत चिकित्सा विभाग की ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. निम्मी सिंह की देखरेख में भर्ती किया गया. डॉ. सिंह ने त्वरित निर्णय लेते हुए मैक्सिलोफेशियल यूनिट के डॉ. प्रियंकर सिंह, एनेस्थीसिया टीम, और अन्य विशेषज्ञों की एक विशेष सर्जिकल टीम गठित की.
हाई-टेक स्कैनिंग से पता चली असल जड़
दांत की सटीक लोकेशन और उसकी जड़ों की गहराई जानने के लिए एडवांस कोन बीम सीटी (CBCT) स्कैनिंग की गई. स्कैन से साफ हो गया कि दांत ऑर्बिटल फ्लोर यानी आंख के नीचे की हड्डी में बेहद संवेदनशील जगह पर फंसा हुआ है, जहां किसी भी गलती से आंख की रोशनी जा सकती थी.
घंटों चला ऑपरेशन हुआ सक्सेसफुल
एक्सपर्ट की टीम ने बहुत ही सावधानीपूर्वक घंटों लंबी सर्जरी की. चुनौती आंख को बिना नुकसान पहुंचाए दांत को बाहर निकालना था. आख़िरकार, टीम ने दांत को सफलतापूर्वक निकाल लिया. सर्जरी के बाद न सिर्फ मरीज की रोशनी पूरी तरह सुरक्षित रही, बल्कि चेहरे की सूजन भी कम हो गई.





