Begin typing your search...

ट्रेन का इंतजार कर रही थी युवती, अज्ञात बदमाशों ने कट्टा सटाकर किया अगवा फिर बनाया हवस किया शिकार

Bihar Railway Station: फतुहा रेलवे स्टेशन पर 22 साल की लड़की ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी दो युवकों ने बंदूक दिखाकर अगवा किया और फिर उसके साथ गैगंरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने तुरंत नजदीकी पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसका मेडिकल हुआ और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ट्रेन का इंतजार कर रही थी युवती, अज्ञात बदमाशों ने कट्टा सटाकर किया अगवा फिर बनाया हवस किया शिकार
X
( Image Source:  canava )

Bihar Railway Station: बिहार में इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं, इस बीच बिहार की राजधानी पटना से ऐसी घटना सामने आई जो प्रशासन की पोल खोलती है. मंगलवार (2 सितंबर) को फतुहा रेलवे स्टेशन पर एक 22 साल की युवती को अगवा करके फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे पीड़िता ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक और उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. आरोपियों में उसे अगवा किया और फिर उसके साथ हैवानियत की.

रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप

पुलिस के अनुसार, महिला ट्रेन स्टेशन पर इंतजार कर रही थी, तभी दो आरोपी बंदूक दिखाकर उसे जबरन एक कमरे में ले गए और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता ने तुरंत नजदीकी पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसका मेडिकल हुआ और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

आरोपियों की पहचान फतुहा क्षेत्र के निवासी सोनू कुमार उर्फ सोनू सनता और निरंजन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में पता चला कि

सोनू पर पहले से 8 अलग-अलग थानों में जबरन वसूली, हथियार के साथ हमला और साजिश जैसे मामलों में केस दर्ज हैं. आरोपियों ने बंदूक को पास के नाले में फेंक दिया था, जो कि अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

बिहार में कपल पर फायरिंग

सहरसा में गुरुवार (4 सितंबर) को अपराधियों ने एक कपल पर हमला किया. उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें महिला मंजू देवी बुरी तरह घायल हो गई. वहीं उसके पति चंदन यादव को गोली छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बचे. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप फैल गया है. दिन-दहाड़े अपराध की घटना से सभी डरे हुए हैं.

पीड़ित चंदन यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बलवा बाजार सामान लेने गए थे. घर लौटते समय अचानक युवकों ने हमें घेर लिया और फायरिंग करने लगे. इस दौरान उनकी पत्नी मंजू को दो गोलियां लगी हैं, एक दाहिने हाथ व दूसरी नाक को छूते निकल गई और उनका इलाज चल रहा है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बिहारcrime
अगला लेख