'अब हम जीत जाएंगे...', सबूतों के साथ सामने आए खान सर, बताया कहां-कहां से गायब हुए थे BPSC के पेपर
खान सर ने 2 महीने की जांच के बाद कहा कि उन्हें धांधली का सबूत मिल गया है. उन्होंने खुलासा किया कि प्रश्न पत्र 3 सेटों में बनाए जाते हैं ताकि एक लीक होने पर बाकी का इस्तेमाल किया जा सके. नवादा और गया के कोषागार से गायब पेपर बीपीएससी द्वारा बापू परीक्षा केंद्र को दिए गए थे, जो बाद में रद्दी में बेचे गए.

पटना के शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि हमें वह सबूत मिल गए हैं जिसकी हम 2 महीने से तलाश कर रहे थे. अब, हम पक्के तौर पर हाई कोर्ट में जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जो कुछ आयोग छुपा रहा था, वह अब सामने आ गया है. हमने पता लगाया कि धांधली कहां हुई थी.
खान सर ने कहा कि प्रश्न पत्र 3 सेटों में तैयार किए जाते हैं ताकि अगर एक लीक हो जाए, तो बाकी का इस्तेमाल किया जा सके. नियम कहता है कि बचा हुआ प्रश्न पत्र संबंधित जिलों के कोषागार में जमा किया जाए. जब हमने 2 महीने तक जांच की, तो हमें पता चला कि नवादा और गया के कोषागार से पेपर गायब थे. यह पेपर बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र को दिए थे, जिसे रद्दी में बेचा जाना था और हमें यह 4 जनवरी को मिला. यही कारण था कि परिणाम 3 गुना अधिक थे.
क्या है पूरा मामला?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) में छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान धांधली की गई, गलत प्रश्नपत्र सेट किया गया और कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल हुआ. इस कारण छात्रों ने परीक्षा का री-एग्जाम (BPSC Re Exam) कराने की मांग की है. हाल ही में उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच ईडी और सीबीआई से कराने की मांग की थी. इसी मामले पर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई जारी है.