Begin typing your search...

पटना के व्यापारियों को क्यों निशाना बना रहे अपराधी? खेमका के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोलियों से भूना

पटना में एक और व्यवसायी की हत्या से सनसनी फैल गई है. तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को जकरियापुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. वे घटनास्थल पर ही मारे गए. शुरुआती जांच में कारोबारी रंजिश की आशंका है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. पटना में बढ़ते अपराधों ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

पटना के व्यापारियों को क्यों निशाना बना रहे अपराधी? खेमका के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोलियों से भूना
X
( Image Source:  X/dharmendra135 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 12 July 2025 12:15 PM

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से अपराध की आग में झुलस उठी है. गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोली मार दी गई. यह वारदात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर में देर रात हुई. अपराधियों ने रात करीब 11 बजे विक्रम झा को ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. इस दुस्साहसी हत्या ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार थे. दुकान के पास पहुंचकर उन्होंने विक्रम झा पर गोलियां चलाईं और घटनास्थल से भाग गए. गोली लगने से विक्रम झा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मूल रूप से दरभंगा जिले के रहने वाले थे और पटना में काफी समय से तृष्णा मार्ट नाम से किराना और घरेलू सामान की दुकान चला रहे थे. उनकी हत्या से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है.

हत्या के पीछे कारोबारी रंजिश का संदेह

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी या किसी कारोबारी विवाद की आशंका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पटना में कारोबारियों की सुरक्षा पर सवाल

पिछले कुछ महीनों में पटना में कारोबारी वर्ग पर हमले तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले गोपाल खेमका और रमाकांत यादव जैसे प्रतिष्ठित व्यापारियों की हत्या की घटनाएं सामने आई थीं. विक्रम झा की मौत ने इस सिलसिले को और खतरनाक बना दिया है. उनके जानने वालों का कहना है कि वह बेहद मिलनसार और विवादों से दूर रहने वाले व्यक्ति थे, जिससे हत्या के पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका को बल मिल रहा है.

स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा

विक्रम झा की हत्या के बाद पटना के व्यापारियों में डर और गुस्सा दोनों है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. कई व्यापारियों ने खुलेआम कहा कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. मृतक के परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी सजा दी जाए.

सभी कोणों से हो रही जांच: पुलिस

पटना पुलिस का कहना है कि वे इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस की माने तो हत्या में किसी गैंग की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. लेन-देन, जमीन विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से पर्दा उठा लिया जाएगा.

crimeबिहार
अगला लेख