Begin typing your search...

पटना में दोस्ती का खौफनाक अंत: फ्लैट में घुसकर रेत दी गर्दन, फिर गैस पाइप मुंह में डालकर जिंदा जलाया

मुजफ्फरपुर की रहने वाली संजना ने हाल ही में CGL परीक्षा पास की थी और अगले महीने नई नौकरी जॉइन करने वाली थीं. परिवार में मां और भाई-बहन हैं, जिनमें छोटा भाई बिहार पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा है.

पटना में दोस्ती का खौफनाक अंत: फ्लैट में घुसकर रेत दी गर्दन, फिर गैस पाइप मुंह में डालकर जिंदा जलाया
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 May 2025 12:13 PM IST

राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 27 वर्षीय संजना सिंह, जो अगले महीने सरकारी नौकरी जॉइन करने वाली थीं, अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. पुलिस को उनके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले और कमरे में खून फैला था.

पास ही गैस सिलेंडर का पाइप खुला हुआ मिला, जिससे साफ था कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को फ्लैट से भागते हुए देखा गया, जिसकी पहचान संजना के दोस्त सूरज कुमार के रूप में हुई.

विवाद बना मौत का कारण

जांच में सामने आया कि दोपहर करीब 1 बजे सूरज बैग लेकर संजना के घर पहुंचा. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद सूरज ने किचन से चाकू उठाकर संजना की गर्दन, पेट और पीठ पर कई वार किए. इसके बाद उसने गैस सिलेंडर का पाइप काटा और संजना को आग के हवाले कर दिया. करीब 3 बजे सूरज वहां से फरार हो गया, साथ में संजना का लैपटॉप बैग भी ले गया.

नौकरानी ने दी खबर

शाम को जब संजना के घर काम करने वाली आया पहुंची, तो उसने जला हुआ शव देखा और शोर मचाया. सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. संजना के भाई ने बताया कि 'शुरुआत में हमें जली हुई लाश की सूचना मिली, लेकिन जब पहुंचे तो साफ था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.'

भाई है दारोगा

मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली संजना ने हाल ही में CGL परीक्षा पास की थी और अगले महीने नई नौकरी जॉइन करने वाली थीं. परिवार में मां और भाई-बहन हैं, जिनमें छोटा भाई बिहार पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा है.

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने सूरज कुमार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए छापेमारी तेज कर दी है. दोनों के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिली है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच जारी है.

crimeबिहार
अगला लेख