पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या, बगीचे में टहलते समय मारी गई गोली; कुछ दिन पहले अशोक खेमका का हुआ था मर्डर
पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोलियों से हत्या कर दी गई. यह वारदात रानीतालाब इलाके की है, जब रमाकांत अपने बगीचे में टहल रहे थे। इस सनसनीखेज हत्या से पहले प्रसिद्ध कारोबारी अशोक खेमका की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ramakant Yadav shot dead Patna: बिहार की राजधानी पटना से इस समय एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है. पटना के रानीतालाब इलाके में प्रसिद्ध बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि रमाकांत यादव सुबह अपने बगीचे में टहल रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैसे ही रमाकांत यादव रोज़ाना की तरह अपने निजी बगीचे में सैर के लिए निकले, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. गंभीर रूप से घायल रमाकांत यादव को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला व्यवसायिक रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है.
पटना में बढ़ती अपराध की घटनाएं
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले मशहूर कारोबारी अशोक खेमका की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. लगातार हो रही व्यापारियों की हत्याओं से शहर में दहशत का माहौल है और व्यापारिक समुदाय में रोष है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के बढ़ते हौसले इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं.
राजनीतिक बयानबाजी और आक्रोश
इस हत्या के बाद विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी और बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है.