क्या सच में बिहार के इस Restaurant में रोबोट कर रहा वेटर का काम? सोशल में Viral Video ने मचाया बवाल
बिहार से सामने आया एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट में रोबोट ग्राहकों को खाना परोसते नजर आ रहा है. वीडियो में एक ह्यूमनॉइड रोबोट को वेटर की तरह टेबल्स के बीच घूमते और शालीनता से ग्राहकों से बातचीत करते देखा जा सकता है। जहां कई लोग इस तकनीकी नवाचार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे नकली या प्रायोजित वीडियो मान रहे हैं. बावजूद इसके, यह वीडियो भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बढ़ते AI और रोबोटिक्स के इस्तेमाल को लेकर चर्चाएं तेज कर चुका है.
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और बेहद हाईटेक है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक रेस्टोरेंट में वेटर नहीं, बल्कि रोबोट ग्राहकों को खाना सर्व कर रहे हैं. यह अनोखा नजारा पटना के एक नए रेस्टोरेंट का है, जहां टेक्नोलॉजी और हॉस्पिटैलिटी का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है.
इस रेस्टोरेंट का नाम 'Robot Restaurant' बताया जा रहा है, जो बिहार की राजधानी यानी पटना में खोला गया है. वीडियो में सफेद रंग के आकर्षक रोबोट टेबल तक जाकर बड़े सलीके से प्लेट्स और खाने की ट्रे सर्व करते नजर आते हैं. ग्राहकों को यह अनुभव इतना नया और रोमांचक लग रहा है कि लोग सिर्फ इन्हीं रोबोट्स को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी रेस्टोरेंट का रुख कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया में छपरा जिला के नाम के ट्वीटर यानी (X) पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि,बिहार की राजधानी पटना में खुला ऐसा रेस्टोरेंट जहां रोबोट परोसते है खाना. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्सन आने शुरु हो गए हैं
तो वहीं Karyxon नाम के एक यूजर इस वीडियो को लेकर लोकेशन की मांग की है तो वहीं एक ने लिखा कि, Chain Se Baandh Ke Rakho Ise...हालांकि यह खबर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.





