'नीतीश इतने बीमार हैं, उन्हें नहीं पता की राज्य में चल क्या रहा'; PK ने बिहार CM पर फिर उठाए ये सवाल, VIDEO
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर विपक्ष हमलावर है, वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को दावा किया कि बीपीएससी आंदोलन के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री की बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी मिली.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर विपक्ष हमलावर है, वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को दावा किया कि बीपीएससी आंदोलन के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री की बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी मिली.
'नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के नाम तक भूल सकते हैं'
प्रशांत किशोर ने कहा, 'नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थक चुके हैं और मानसिक रूप से अयोग्य हो चुके हैं. अगर आपको सबूत चाहिए तो उनसे उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पूछ लीजिए. वह याद नहीं कर पाएंगे. उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'सबसे पहले उनके सहयोगी सुशील कुमार मोदी ने ही उनकी सेहत पर सवाल उठाए थे. इसके बाद बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है. जनवरी तक मैंने इस पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान मुझे अहसास हुआ कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि राज्य में क्या हो रहा है.'