'नेता जी' पत्नी के साथ चलाते थे सेक्स रैकेट, कई जगह छापेमारी, नेताओं के लिए भी सप्लाई होती थी लड़कियां!
Muzaffarpur में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें HAM पार्टी के नेता दिलीप कुशवाहा और उसकी पत्नी किरण मुख्य आरोपी हैं. दोनों किराए के मकान में लड़कियों को बंधक बनाकर देहव्यापार करवाते थे. पुलिस ने दो होटल और एक मकान सील किया है. DVR, मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड से कई नेताओं और होटल मैनेजरों की संलिप्तता सामने आई है. छापेमारी में 4 लड़कियां मुक्त कराई गईं.

बिहार का मुजफ्फरपुर इन दिनों देशभर की सुर्खियों में है. वजह है एक ऐसा सेक्स रैकेट जिसने राजनीति, पुलिस और होटल इंडस्ट्री के ‘पवित्र मुखौटे’ को तार-तार कर दिया है. कहानी सीधी सी है, लेकिन इसके किरदार बेहद ‘गंदी साजिश’ के साथ मैदान में उतरे थे. मुख्य आरोपी है दिलीप कुशवाहा जो कभी HAM (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) का नेता था, लेकिन अब देहव्यापार का मास्टरमाइंड निकला और उसकी जोड़ीदार? उसकी पत्नी किरण जो रैकेट चलाने में उससे दो कदम आगे निकली. दोनों किराए के मकान में 4 लड़कियों के साथ रहते थे और उन्हें जबरन धंधे में धकेलते थे.
पूरा खेल ऐसे फूटा
एक लड़की जो दिल्ली जाना चाहती थी. ट्रेन छूटी तो स्टेशन पर ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान ने उसे झांसा देकर सीधे रैकेट में पहुंचा दिया. लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाई, छुपकर पुलिस को फोन किया. लोकेशन ट्रेस हुई, छापेमारी हुई और खुल गया सेक्स रैकेट का ‘काला पिटारा'.
DVR से निकले काले राज़, होटल वाले निकले दलाल!
होटल सेंट्रल पार्क और सुभद्रा में रैकेट का खुला खेल चल रहा था. दोनों के मैनेजर गिरफ्तार, DVR जब्त, फुटेज खंगाले जा रहे हैं. होटल मालिक भी जांच के घेरे में हैं क्योंकि ये होटल पहले भी साइबर क्राइम, जुआ और संदिग्ध मौतों का अड्डा रह चुके हैं. दिलीप के मोबाइल से सौ से ज्यादा लड़कियों की फोटो बरामद हुई हैं.नेता जी अपनी पत्नी ने साथ चलाते थे सेक्स रैकेट धंधा, कई जगह छापेमारी, इन नेताओं के लिए भी सप्लाई होती थी लड़कियां. जिनमें कई अश्लील हैं. फोन में सफेदपोश नेताओं और होटल मैनेजरों के नंबर भी मिले. जिन्हें वो ‘पसंद की माल’ दिखाकर डील करता था.
राजनीति की आड़ में रैकेट का किला खड़ा
10 साल पहले भी दिलीप पर लड़कियों को कैद कर धंधे में धकेलने का केस हुआ था. जिसमें पुलिस ने लड़कियों को वाशिंग मशीन, अलमारी और फ्रिज से निकाला था! जेल गया, बाहर आया और सीधे राजनीति में घुस गया. HAM पार्टी का मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष बना और उसी पॉलिटिकल कवच की आड़ में फिर से काले धंधे में कूद पड़ा.
अब क्या होगा?
पार्टी ने दिलीप को बाहर निकाल फेंका है. दो होटल सील कर दिए गए हैं. उसकी काली कमाई और प्रॉपर्टी की जांच शुरू हो चुकी है. जल्द ही स्पीडी ट्रायल कर उसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी है. मुजफ्फरपुर में ये ‘धंधे का तंत्र’ उजागर होते ही पूरा सिस्टम हिल गया है.