क्या विधानसभा चुनाव से पहले 'दही-चूड़ा' पर मिलेंगे लालू-नीतीश? सियासी भोज पर टिकी सबकी निगाहें
Bihar dahi-chura Politics: पिछले साल 2024 में नीतीश मकर संक्रांति के खास मौके पर लालू यादव के 'दही-चूड़ा' भोज कार्यक्रम का हिस्सा थे. इस साल भी सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है. आज भी लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर चूड़ा-दही के भोज का कार्यक्रम है.

Bihar dahi-chura Politics: बिहार की सियासत में 'दही-चूड़ा' सिर्फ एक भोज नहीं बल्कि एक सियासी मिलन है. मकर संक्रांति के मौके पर हर साल ये चर्चा बहुत खास होती है, क्योंकि ये मिलन सियासत के कई रास्तों को 'दही-चूड़ा' खाते - खाते ही बदल देता है.
लालू-नीतीश की जोड़ी इस भोज के लिए काफी फेमस है. ऐसे में इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस में चूड़ा-दही के भोज का कार्यक्रम है.
'दही-चूड़ा' पर मिलेंगे लालू-नीतीश?
एक वक्त था जब लालू प्रसाद के आवास पर हर साल हजारों की संख्या में नेता 'दही-चूड़ा' के भोज पर शामिल होते थे. नीतीश कुमार इस कार्यक्रम के खास लोगों में से एक हुआ करते थे. इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बात पहले जैसी नहीं रही है.
अब लालू आवास पर कुछ चुनिंदे लोग ही आते हैं. कार्यक्रम वैसा देखने को नहीं मिलता है. ऐसे आज देखने वाली बात होगी कि इस कार्यक्रम सीएम नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है या नहीं. इसे लेकर सबकी निगाहें कार्यक्रम पर टिकी हुई है.
चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस में चूड़ा-दही भोज
वहीं दूसरी ओर खबर है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस में चूड़ा-दही के भोज का कार्यक्रम है, जहां NDA के कई दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नजर आने वाले हैं. कार्यक्रम में सीएम नीतीश के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि नीतीश 'दही-चूड़ा' कहां खाएंगे?