अपने साथ ही BPSC अध्यक्ष और सचिव का नार्को टेस्ट कराने की मांग क्यों कर रहे खान सर?
अब बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि बीपीएससी में कुछ लोगों को बैठाया गया है जो जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष को हटाया जाना चाहिए. इसकी सीबीआई जांच होनी चहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग हाईकोर्ट जाएंगे. हमें अब हाईकोर्ट पर ही भरोसा है.
बिहार में बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर लगभग एक महीने से छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों को धरना प्रदर्शन के समय राजनीतिक दलों और शिक्षकों का भी समर्थन प्राप्त हुआ.
अब बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि बीपीएससी में कुछ लोगों को बैठाया गया है जो जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष को हटाया जाना चाहिए. इसकी सीबीआई जांच होनी चहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग हाईकोर्ट जाएंगे. हमें अब हाईकोर्ट पर ही भरोसा है.
BPSC ने 5 लाख छात्रों को किया टॉर्चर
खान सर ने बीपीएससी की तरफ से नोटिस मिलने पर कहा कि हम नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे और बीपीएससी को नोटिस भेजेंगे कि उन्होंने 5 लाख छात्रों को मेंटली टॉर्चर किया है. बीपीएससी ने शिक्षकों पर यह थोपने की कोशिश की कि हम नॉर्मलाइजेशन करेंगे परीक्षा और आपको छात्रों को यह समझाना होगा. मैं बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मिलूंगा. मैं पहले ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुका हूं. किसी को भी छात्रों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है.
सबसे पहले हो मेरा नार्को टेस्ट
खान सर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, जिसके कारण BPSC विरोध का राजनीतिकरण हो गया. अगर विरोध का राजनीतिकरण हुआ है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. मैं चाहता हूं कि सीबीआई जांच से पहले नार्को टेस्ट हो और सबसे पहले मेरा टेस्ट लिया जाए. इसके बाद BPSC अध्यक्ष और सचिव का नार्को टेस्ट हो.
खान सर के सेंटर को भेजा नोटिस
बीपीएससी ने शनिवार को खान ग्लोबल के सभी पांच केंद्रों को नोटिस भेजा. कुछ दिन पहले, खान सर ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आयोग पर सीटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए उसे 'चोर-चोट्टा' जैसे शब्दों से निशाना बनाया था. इसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना के बोरिंग रोड, मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज स्थित केंद्रों पर नोटिस भेजे गए.
राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल
बता दें, हाल ही बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बने हैं. छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना राजभवन पहुंचा.
प्रशांत किशोर को भी मिला नोटिस
बीपीएससी ने शनिवार को बताया कि उसने आयोग पर लगाए गए निराधार आरोपों को लेकर राजनेताओं और अन्य व्यक्तियों को कानूनी नोटिस जारी किए हैं. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आयोग ने राजनेताओं और कोचिंग संस्थानों से जुड़े कुछ व्यक्तियों सहित कई लोगों को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए. जल्द ही कुछ और नोटिस भी जारी किए जाएंगे. वहीं, जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाईवी गिरि ने बताया कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी उन व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें यह नोटिस मिला है.





