शर्म करो! हमारी शादी लीक नहीं हुई, तुम्हारा पेपर कैसे लीक हो गया... खान सर का Video Viral
वीडियो में खान सर मजाकिया अंदाज़ में बताते हैं कि उनकी शादी एक महीने पहले हो चुकी थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने फार्महाउस में शादी की, बावर्ची से लेकर फार्महाउस मालिक तक को जानकारी नहीं हुई क्योंकि मोबाइल पर टेप मार दिया गया था. इसी बहाने उन्होंने BPSC पेपर लीक पर तंज कसा कि, 'हमारा विवाह तक लीक नहीं हुआ और तुमसे पेपर नहीं संभल पाया.

Khan Sir Video: बीते कुछ दिन पहले खान सर ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है जिसके बाद चर्चा में बने हुए हैं अब हाल में सोशल मीडिया पर उनका एक मजेदार वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी शादी को लेकर खुलासा करते हैं और उसी बहाने BPSC पेपर लीक पर करारा तंज भी कसते हैं.
वीडियो में खान सर कहते हैं, 'मेरी शादी एक महीने पहले हो चुकी है लेकिन देखिए, न कोई खबर आई, न कहीं से लीक हुआ. मैंने खुद जब आप लोगों को बताया तब जाकर मीडिया ने छापा और लोगों को पता चला, फिर हंसते हुए जोड़ते हैं, खाना बना, लोग आए और गए, गांव की परंपरा के मुताबिक सब कुछ हुआ लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. अब आप ही बताइए, हमारा विवाह तक लीक नहीं हुआ और तुम्हारा BPSC का पेपर लीक हो गया... शर्म करो भाई!
इसके बाद खान सर अपने ही अंदाज़ में कहते हैं 'अब सोचो, विवाह कमरे में तो हुआ नहीं, फार्महाउस में हुआ. लेकिन फार्महाउस वालों को तक नहीं पता चला कि खान सर की शादी हो रही है। खाना बनाने वाले बावर्ची को भी नहीं पता चला क्योंकि उसके मोबाइल पर टेप मार दिया गया था.'
फिर BPSC पेपर लीक की तरफ लौटते हुए कहते हैं कि 'अब बताओ, पेपर कैसे लीक हो गया? क्योंकि ये लोग स्मार्टफोन देते हैं. इन लोगों को कीपैड वाला फोन देना चाहिए या फिर फोन में टेप मार देना चाहिए.' ये पूरा वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और साथ ही एक गंभीर सवाल भी छोड़ता है- जब एक पब्लिक फिगर अपनी शादी सीक्रेट रख सकता है, तो सरकारी संस्थान पेपर क्यों नहीं बचा सकते?