Begin typing your search...

चुपके से दूल्हा बने खान सर! किसने कराई शादी, खुद किया खुलासा, जानें दुल्हन कौन- VIDEO में क्या- क्या बताया

लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो में वे कहते नजर आए कि उनकी शादी की तारीख पहले ही तय हो गई थी, लेकिन तभी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. ऐसे हालात में उन्होंने फैसला किया कि जब देश मुश्किल में है, तब निजी खुशी नहीं मनाई जा सकती. यही वजह रही कि उन्होंने शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया.

चुपके से दूल्हा बने खान सर! किसने कराई शादी, खुद किया खुलासा, जानें दुल्हन कौन- VIDEO में क्या- क्या बताया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 May 2025 11:21 PM IST

Khan Sir Marriage: लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक वीडियो में वे कहते नजर आए कि उनकी शादी की तारीख पहले ही तय हो गई थी, लेकिन तभी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. ऐसे हालात में उन्होंने फैसला किया कि जब देश मुश्किल में है, तब निजी खुशी नहीं मनाई जा सकती. यही वजह रही कि उन्होंने शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया.

खान सर ने यह बात सबसे पहले अपने छात्रों को बताने का फैसला किया, क्योंकि वे मानते हैं कि उनकी पहचान उनके विद्यार्थियों की वजह से है. यही नहीं, उन्होंने वादा किया कि 6 जून को वे सभी छात्रों को शादी की दावत देंगे.

कौन है खान सर की पत्नी?

खान सर ने की गुपचुप शादी, दुल्हन का नाम सिर्फ A.S. Khan बताया – अब 2 जून को पटना में होगा रिसेप्शन! भारत के सबसे चर्चित शिक्षक और यूथ आइकन माने जाने वाले खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक महिला से विवाह किया है जिनका नाम A.S. खान बताया जा रहा है, हालांकि, खान सर की आदत के मुताबिक इस बार भी उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह निजी रखा है. शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और ना ही उन्होंने दुल्हन का पूरा नाम उजागर किया है.

फैंस में दुल्हन को लेकर उत्सुकता

उनके लाखों फॉलोअर्स अब यह जानने को बेताब हैं कि आखिर खान सर की दुल्हन कौन हैं. लेकिन सर ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है. उनका यही सादगी भरा अंदाज़ उन्हें और भी खास बनाता है – न दिखावा, न शोर.

रिसेप्शन 2 जून को पटना में

एक वायरल वीडियो में खान सर ने बताया कि शादी की तैयारियां पहले से चल रही थीं लेकिन देश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसी को निमंत्रण नहीं भेजा. अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन रखा गया है. निमंत्रण कार्ड बेहद साधारण और सादा है, जिसमें उन्होंने खुद को सिर्फ “खान सर” लिखा है – कोई असली नाम, ना पत्नी का पूरा नाम.

असली नाम अभी भी राज़

गौरतलब है कि खान सर का असली नाम भी एक रहस्य बना हुआ है. कुछ लोग उन्हें फैसल खान कहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की. शादी के कार्ड में भी उन्होंने इस रहस्य को बरकरार रखा है.

इस कदम से साफ है कि खान सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर कितने सजग हैं. उन्होंने अपनी शादी को पब्लिक अटेंशन से दूर रखा, जिससे यह जाहिर होता है कि वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना पसंद करते हैं. शादी की खबर भले ही फैंस के लिए सरप्राइज़ रही हो, लेकिन लोगों ने उनके इस सादगीभरे रवैये की जमकर तारीफ की है.

खान जीएस रिसर्च सेंटर और यूट्यूब चैनल के जरिए देश के युवाओं को प्रेरित करने वाले खान सर, अब अपने जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर चुके हैं. उनके फैंस जहां एक ओर उनके शादीशुदा जीवन को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर वे उनके शिक्षण कार्य और देशभक्ति से भी लगातार जुड़ाव महसूस करते हैं.

अगला लेख