'दो कौड़ी का असीम मुनीर...PAK से लाशें लाकर मेडिकल कॉलेज में देना चाहिए'; ऑपरेशन सिंदूर से खुश नहीं खान सर! Video
ANI को दिए इंटरव्यू में खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की सैन्य शक्ति की सराहना की और कहा कि भारत ने चीन और पाकिस्तान दोनों को स्पष्ट संदेश दिया. पहलगाम हमले पर बोले कि भारत को लाहौर जाकर जवाब देना चाहिए था. उन्होंने मेडिकल छात्रों के लिए आतंकियों की लाशों को अध्ययन हेतु उपयोग करने की बात की.

Khan Sir News: बिहार के पटना के चर्चित शिक्षक खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका हालिया इंटरव्यू जो उन्होंने ANI को दिया. इस इंटरव्यू के कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बेबाक अंदाज़ में कई गंभीर सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं. बात चाहे भारत-पाकिस्तान सीजफायर की हो, गांधी-नेहरू पर चल रही नई पीढ़ी की बहस की, या फिर प्रधानमंत्री मोदी के ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य एक्शन की. खान सर ने हर मुद्दे पर खुलकर राय दी. उन्होंने अपनी शादी से जुड़े सवाल का भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब दिया, जो लोगों को खूब पसंद आया. आइए समझते हैं पूरा मामला.
भारत के हालिया सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए खान सर ने ANI को दिए इंटरव्यू में कई तीखे और चुटीले जवाब दिए. उन्होंने कहा कि जब भारत ने यह ऑपरेशन किया, तो चीन ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया. लेकिन ऑपरेशन के बाद भारत ने जिस तरह से डाटा इकट्ठा कर कार्रवाई की, उससे चीन भी समझ गया कि भारत कितनी दूर तक हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि चीन के ड्रोन्स और उनकी रणनीति को भी टेस्ट कर लिया.
दो कौड़ी का असीम मुनीर फील्ड मार्शल बन द
खान सर ने पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर जैसे दो कौड़ी के लोगों को ऊंचे पद दे दिए गए, और इमरान खान के लिए जो अंदरूनी सहानुभूति थी, उसे सेना के एक्शन से दबा दिया गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे कुछ नहीं मिला, सिर्फ IMF से लोन पास हो गया.
मोदी को बता देना वाले जवाब पर क्या बोले खान सर
जब पहलगाम हमले का ज़िक्र हुआ, तो खान सर ने सीधे कहा- “अगर भारत पर हमला हुआ, तो भारत को पाकिस्तान में घुसकर उसका जवाब देना चाहिए था. लाहौर में जाकर कहना चाहिए था. ‘तुम्हारे आतंकवादी आए थे, अब जवाब ले लो’. कौन बताएगा? मोदी जी पोस्ट ऑफिस से थोड़े न बताना है.
'मेडिकल कॉलेज में फ्रेश लाश चाहिए'
अपनी शैली में उन्होंने एक विवादास्पद लेकिन भावनात्मक टिप्पणी भी की , “हमें पाकिस्तान में मारकर उनकी लाश भारत लानी चाहिए, और मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए देना चाहिए, आज मेडिकल स्टूडेंट्स पुरानी लाशों पर पढ़ाई कर रहे हैं. अब फ्रेश बॉडी चाहिए, ताकि बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकें. इस पूरे इंटरव्यू में खान सर का अंदाज जमीनी भी था और कटाक्ष से भरा भी. उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी राय रखी, बल्कि भारत की जवाबी क्षमता और रणनीतिक सोच को भी नए सिरे से पेश किया.