जहानाबाद पुलिस पर लगा मटका फोड़ने का आरोप, बवाल के बाद लोगों ने किया पथराव; कई लोग घायल
होली के बाद बसियौरा परंपरा के तहत जहानाबाद में मटका फोड़ने के कार्यक्रम के दौरान दो पक्ष भिड़ गए, जिससे पथराव शुरू हो गया. स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है.

होली के बाद बसियौरा के अवसर पर मटका फोड़ने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस बार जहानाबाद में यह आयोजन हिंसक झड़प में बदल गया. मटका फोड़ने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. घटना स्थल पर भगदड़ मच गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.
इस कार्यक्रम का आयोजन नया टोला और आसपास के मोहल्लों के लोग हर साल करते हैं. इस बार भी लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंचे थे, लेकिन मटका फोड़ने में हो रही देरी से माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस चाहती थी कि कार्यक्रम जल्दी समाप्त हो जाए, लेकिन भीड़ में किसी ने डंडे से मटका फोड़ दिया, जिससे विवाद भड़क उठा.
पुलिस पर लगा आरोप
मटका फूटने के तरीके को लेकर युवकों में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया कि मटका पुलिस ने ही बांस से फोड़ा है. इसके बाद मामला और गरमा गया और दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में कैंप कर लिया और माहौल शांत करने की कोशिश की.
वीडियो के आधार पर होगी जांच
जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजक इस बात से नाराज था कि मटका किसी और ने फोड़ दिया. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई, जिससे झगड़ा हिंसक हो गया. पुलिस ने प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनकी पहचान की जा रही है. फेसबुक लाइव और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की जांच होगी. वहीं, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.