Begin typing your search...

मोदी के हनुमान क्या करेंगे विभीषण का काम, आखिर क्यों बोले मंत्री पद को मार दूंगा लात?

बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान चिराग ने कहा कि मैं चाहे किसी भी गठबंधन में रहूं या किसी भी मंत्री पद पर रहूं जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान के साथ और आरक्षण के साथ खेलवाड़ हो रहा है मैं उसी वक्त मंत्री पद को लात मार दूंगा जैसे मेरे पिता ने मारा था.

मोदी के हनुमान क्या करेंगे विभीषण का काम, आखिर क्यों बोले मंत्री पद को मार दूंगा लात?
X
चिरास पासवान
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 1 Oct 2024 4:27 PM

केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करूंगा. पापा ( रामविलास पासवान) ने भी ऐसा किया था. उनकी तरह मैं भी मंत्री पद का लात मार दूंगा. चिराग ने बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया. चिराग के इस बयान से लेकर बिहार में बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है जिसके बाद कई नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं तो आइए जानते हैं अब तक इस खबर में कितने क्या कहा है?

बिहार के राजधानी पटना में चिराग पासवान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कहते हैं कि आरक्षण के मामले में कोर्ट ने कानून में बदलाव की बात की थी जिसका विरोध मेरे पिता ने किया था. उस समय भी नरेंद्र मोदी मेरे पिता की बात से बात सुनी इसके लिए धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही आगामी 28 नवबंर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य स्थापना दिवस का आयोजन करेंगे. साथ ही इस दिन रैली भी निकाली जाएगी.

क्या NDA से नाराज है चिराग पासवान?

बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर चिराग पासवान का यह बयान तेज हो गया है. मंगलवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चिराग पासवान अपनी पार्टी भव्य स्थापना दिवस 29 नवंबर को मनाने जा रहा है. चिराग पासवान के मंत्री पद के बयान को लेकर NDA में उनकी नाराजगी से लाया जा रहा है.

बीजेपी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के घटक दलों, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जेडीयू के साथ मिलकर लड़ने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आजसू को 11 सीटें देने के लिए तैयार है. सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा. एलजेपी (रामविलास) भी केंद्र में बीजेपी की एनडीए सरकार का हिस्सा है.

चिराग पासवान ने बताया कि एलजेपी की प्रदेश इकाई गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एलजेपी (रामविलास) का मजबूत जनाधार है और यह क्षेत्र उनके पिता की कर्मभूमि भी रही है. पासवान ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेगी, क्योंकि उन्होंने राज्य में मजबूत जनाधार बनाया है.

अगला लेख