Begin typing your search...

कान खोल कर सुन लो JDU और BJP वालों... हम अपनी पर आए तो कितनों का उतर जाएगा अंडरवियर; तेजप्रताप मामले में राजद नेता का Video वायरल

RJD के एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते हैं कि मैं एक चेतावनी देने के लिए आया हूं, भाजपा और जेडीयू के नेताओं को अगर इस पर अगर गौर नहीं फरमाए तो फिर दोष मत दीजिएगा हमको समझ गए ना. किसी के परिवारिक जीवन पर टीका टिप्पणी करने नहीं करना चाहिए अगर मर्यादा भूलोगे तो हम लोग भी झूला देंगे. अगर हम भाजपा और जेडीयू नेताओं का काला चिट्टा खोलने लगे तो कितने का पैजामा और अंडरवियर उतर जाएगा समझ में आ जाएगा, समझ गए न ये आखिरी चेतावनी है.

कान खोल कर सुन लो JDU और BJP वालों... हम अपनी पर आए तो कितनों का उतर जाएगा अंडरवियर; तेजप्रताप मामले में राजद नेता का Video वायरल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 May 2025 5:16 PM IST

बिहार की राजनीति में इन दिनों तेज प्रताप यादव का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. उनकी कथित 12 साल पुराने प्रेम संबंधों को सार्वजनिक करने के बाद, उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें दोनों को शादी के जोड़े में देखा गया. तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन इस विवाद ने उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मचा दी.

इस मुद्दे पर भाजपा और जेडीयू ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला, जिसके जवाब में आरजेडी नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक आरजेडी नेता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने भाजपा और जेडीयू नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करना बंद नहीं करेंगे, तो उनके 'काले चिट्ठे' उजागर कर दिए जाएंगे.

RJD के एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते हैं कि मैं एक चेतावनी देने के लिए आया हूं, भाजपा और जेडीयू के नेताओं को अगर इस पर अगर गौर नहीं फरमाए तो फिर दोष मत दीजिएगा हमको समझ गए ना. किसी के परिवारिक जीवन पर टीका टिप्पणी करने नहीं करना चाहिए अगर मर्यादा भूलोगे तो हम लोग भी झूला देंगे. अगर हम भाजपा और जेडीयू नेताओं का काला चिट्टा खोलने लगे तो कितने का पैजामा और अंडरवियर उतर जाएगा समझ में आ जाएगा, समझ गए न ये आखिरी चेतावनी है.

(डिस्कलेमर- फिलहाल स्टेट मिरर हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)

तेज प्रताप यादव
अगला लेख