गूगल मैप बन रहा जी का जंजाल! जाना था गोवा पहुंच गए कर्नाटक, पूरी रात जंगल में भटकता रहा परिवार
गूगल मैप शॉर्टकट्स दिखाता है, लेकिन अब ये ऐप मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. गूगल मैप के चलते अक्सर लोग मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के एक परिवार के साथ, जो गोवा जा रहा था. लेकिन उनका यह सफर जी का जंजाल बन गया.

जहां गूगल मैप सही रास्ता दिखाने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. गूगल मैप से गलत जगह पहुंचने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार के साथ भी ऐसा ही हुआ. ये परिवार नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स के चलते कर्नाटक के बेलगावी जिले के घने जंगल में फंस गया. इतना ही नहीं, इस परिवार को जंगल में रात भी बितानी पड़ी. इसके बाद अगले दिन अधिकारियों में उन्हें जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला.
यह परेशान तब हुई , जब गूगल मैप ने उन्हें शिरोली और हेमदागा के पास जंगल के बीच से एक छोटे रास्ते पर जाने का रास्ता दिखाया. इंडिया टुडे ने बताया कि ऊबड़-खाबड़ इलाके से अनजान परिवार ने रास्ता बदल लिया और जंगल के अंदर तक पहुंच गया.
4 किलोमीटर बाद मिले नेटवर्क
कुछ देर बाद उनका मोबाइल नेटवर्क कवरेज बंद हो गया. वहीं, दूसरी ओर जंगल से बाहर निकलने का कोई साफ रास्ता नहीं था. बाहर निकलने का कोई रास्ता न मिलने पर परिवार को जंगल के अंदर अपनी कार में रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद यह फैमिली मोबाइल नेटवर्क कवरेज वाली जगह को ढूंढने के लिए 4 किलोमीटर पैदल चली, जहां वह इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल लगाया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें जंगल से बाहर निकाला.
इस तरह की घटनाएं आम
इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए थे.रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नेविगेशन एरर के कारण यह घटना हुई थी. पीड़ितों ने कथित तौर पर गूगल मैप फॉलो किया, जहां उन्हें बरकापुर कलापुर गांव के पास नहर के कटाव के कारण टूटे सड़क के एक हिस्से से होकर ले गया.
बताया गया कि यह घटना बरेली-पीलीभीत नेशनल हाईवे पर हुई. पिछले महीने, इसी तरह की एक घटना में उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की जान चली गई थी, जब जीपीएस के चलते कार टूटे पुल पर चलने के बाद नदी में गिर गई थी.