बेंगलुरु में दूसरी पत्नी की हत्या कर 6 बच्चों के साथ भागा पति, बिहार में जाकर की तीसरी शादी
बिहार के रहने वाले एक शख्स ने बेंगलुरु में अपनी पत्नी की हत्या करके उसे मौत के घाट उतार डाला. बताया गया कि आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद बिहार फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

बेंगलुरु में एक पति ने अपनी पत्नी का पहले कत्ल किया फिर अपने 6 बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद नसीम को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नसीम की गिरफ्तारी के बाद चौका देने वाले खुलासे हुए, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जानकारी के अनुसार रुमेश खातून नसीम की दूसरी पत्नी थी.
पुलिस हिरासत में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं थे. अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे. लेकिन इन झगड़ों को नसीम बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला. वहीं इस हत्या के बाद पुलिस मृतक रुमेश का शव शहर के बाहर के इलाके में बहने वाले एक नाले में मिला.
बच्चों के साथ फरार हुआ पति
नसीम पेशे से पेंटर है. अपनी पत्नी की हत्या के बाद वह अपने बच्चों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में फरार हो गया था. हालांकि बेंगलुरु पुलिस को इस घटना की सूचना 11 नवंबर को दी गई. बताया गया कि 11 नवंबर को आरोपी ने इस हत्या को अंजाम दिया था. दोनों के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे. आरोपी को अपी पत्नी पर शक था. इसलिए छुटकारा पाने के लिए उसने ये रास्ता निकाला. अधिकारियों का कहना है कि नसीम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव के हाथ-पैर बांधकर नाले में फेंक आया.
लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसा शव को फेंक आने के बाद आरोपी बिहार में फरार हो चुका था. क्योंकी वह बिहार का रहने वाला है. लेकिन जिस जगह शव को ठिकाने लगाया गया था. वहां स्थानिय लोगों को बदबू आने लगी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद साफ-सफाई करवाकर शव को नाले से बाहर निकाल दिया गया. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. रिपोर्ट में महिला के हत्या की पुष्टी हुई.
दो शादियां कर चुका आरोपी
अधिकारियों ने जांच पड़ताल के दौरान बताया कि नसीम इससे पहले भी एक शादी कर चुका है. रुमेश से ये दूसरी शादी की थी. जिसे उसने मौत के घाट उतार डाला. पहली पत्नी से उसके चार बच्चे हुए थे. वहीं इसके बाद पुलिस ने सबूत एक्ट्ठे किए और आरोपी के फोन की लोकेशन को ट्रेस किया. जिस पर पता चला कि नसीम बिहार के मुजफ्फरनगर में फरार होकर छिपा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बिहार में पहुंचकर तीसरी शादी कर ली. अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर उसे वापिस बेंगलुरु ले आई है.