Begin typing your search...

पटना में BPSC छात्रों के साथ लाठीचार्ज, क्या है हंगामे की वजह?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बेली रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.

पटना में BPSC छात्रों के साथ लाठीचार्ज, क्या है हंगामे की वजह?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Dec 2024 2:50 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बेली रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.

अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा केवल एक शिफ्ट और एक पाली में आयोजित की जाए, ताकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया से बचा जा सके. प्रदर्शन के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग यहां आंदोलन करने नहीं आए हैं. हमारी आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन है कि एक ही सेट में एग्जाम में हो. डबल-ट्रिपल सेट में एग्जाम की बात तो होनी ही नहीं चाहिए. क्योंकि अगर अलग एग्जाम पेपर के सेट होंगे तो संभव है कि कोई एक आसान हो जाए तो कोई कठिन.

छात्र को क्यों मार रही बिहार पुलिस?

70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वे परीक्षा को सामान्य करने का विरोध कर रहे हैं. डीएसपी साकेत कुमार ने कहा कि, "किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वे (प्रदर्शनकारी) सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज किया गया. हमने किसी को हिरासत में नहीं लिया है.'

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने मांग की थी परीक्षा एक दिन, एक शिप्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में लिखा जाए जाए जिसमें पेपर लीक नहीं हो.

अगला लेख