Begin typing your search...

कलह, आरोप और करोड़ों की संपत्ति, तेजस्वी-तेज प्रताप से मीसा तक... जानें लालू के लाल कितने हैं मालामाल

बिहार चुनाव के नतीजों ने न सिर्फ सूबे की राजनीति में हलचल मचा दी, बल्कि लालू यादव के परिवार के भीतर चल रही दरार को भी खुलकर सामने ला दिया. बड़ी हार के बाद जब राजनीति की गर्मी चरम पर थी.

कलह, आरोप और करोड़ों की संपत्ति, तेजस्वी-तेज प्रताप से मीसा तक... जानें लालू के लाल कितने हैं मालामाल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Nov 2025 6:19 PM IST

बिहार चुनाव के नतीजों के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में उठी कलह अब खुलकर सामने आ चुकी है. रोहिणी आचार्य के अचानक राजनीति से संन्यास और परिवार से दूरी बनाने वाले पोस्ट ने आरजेडी कुनबे की अंदरूनी तनाव को उजागर कर दिया है. आरोपों, नाराज़गी और रिश्तों की दरारों के बीच यह विवाद अब सिर्फ पारिवारिक मसलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है.

इसी सियासी हलचल के बीच लालू परिवार की संपत्तियों को लेकर भी नए सवाल खड़े होने लगे हैं. कौन कितना मालामाल है? किसके नाम पर चल-अचल संपत्ति कितनी है? तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती से लेकर रोहिणी और बाकी बेटियों तक, सभी की संपत्ति का खुला ब्योरा सामने आने लगा है. राजनीति, रिश्तों और दौलत के इस तिकोने संघर्ष ने लालू कुनबे की कहानी को और भी दिलचस्प बना दिया है.

तेजस्वी यादव

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हैं. क्रिकेट से राजनीति तक पहुंचने वाला यह चेहरा आज बिहार की विपक्षी राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा है. चुनाव आयोग के हलफनामे के मुताबिक, तेजस्वी की कुल संपत्ति 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है-

  • चल संपत्ति: 7,12,87,812 रुपये
  • अचल संपत्ति: 1,88,50,000 रुपये

तेजस्वी राघोपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन पार्टी की करारी हार के बाद अब परिवार में उठी कलह ने उन्हें भी असहज स्थिति में ला दिया है.

तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा अपने विवादित बयानों और असामान्य राजनीतिक शैली को लेकर चर्चा में रहे हैं. 2025 के चुनाव में उन्होंने खुद का दल बनाया, लेकिन महुआ सीट से हार गए. हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये है-

  • चल संपत्ति: 91,65,628 रुपये
  • अचल संपत्ति: 1,96,47,914 रुपये

संपत्ति के मामले में तेज प्रताप परिवार में सबसे पीछे नजर आते हैं, लेकिन राजनीतिक रुप से वे खुद को सबसे आगे साबित करने में लगे रहते हैं.

मीसा भारती- सबसे ज्यादा संपत्ति वाली संतान

लालू-राबड़ी की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती की संपत्ति परिवार में सबसे अधिक मानी जाती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार: उनकी कुल संपत्ति 10,26,19,562 रुपये है-

  • चल संपत्ति: 6,38,99,562 रुपये
  • अचल संपत्ति: 3,87,20,000 रुपये

इसमें लगभग 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति उनके पति और बच्चों के नाम है.

रोहिणी आचार्य कितने करोड़ों की मालकिन?

रोहिणी की कहानी सबसे अलग है. 2022 में उन्होंने अपने पिता को किडनी देकर सुर्खियां बटोरी थीं. 2024 में वे सारण से चुनाव लड़ीं और हार गईं. उनके हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 36,62,40,901 रुपये है.

  • चल संपत्ति: 10,85,90,718 रुपये
  • अचल संपत्ति: 25,76,50,000 रुपये

यही बड़ी संपत्ति भी परिवार के भीतर विवाद का विषय बन रही है और अब रोहिणी का “परिवार से नाता तोड़ने” वाला पोस्ट इन दरारों को और गहरा करता दिख रहा है.

राजलक्ष्मी यादव, सियासत से दूर लेकिन करोड़ों की मालकिन

सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी सपा नेता तेज प्रताप यादव से हुई है. उनके पास लगभग 1.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तेज प्रताप (ससुराल पक्ष) की कुल संपत्ति 12.67 करोड़ रुपये बताई गई है.

रागिनी और अनुष्का के पास इतना है पैसा

अनुष्का के पति चिरंजीव राव के पास 29 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें अनुष्का के नाम पर भी प्लॉट और नकद संपत्ति दर्ज है. रागिनी यादव के पति राहुल यादव के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. रागिनी के नाम भी करोड़ों की जमीन दर्ज है.

समापन: राजनीति से आगे, परिवार की टूटती डोर

बिहार चुनाव ने जहां राजनीतिक समीकरण बदले, वहीं लालू यादव के परिवार की टूटती कड़ियां भी सामने आ गईं. रोहिणी का पोस्ट यह दिखाता है कि परिवार के भीतर संपत्ति, राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का तूफान पहले से ही brewing था.

तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा और अन्य भाई-बहनों की करोड़ों की संपत्ति की कहानी भले ही बाहर से चमकदार लगती हो, लेकिन अंदर से यह परिवार कभी भी इतना बिखरा हुआ नहीं दिखा जितना आज.

सियासत जीत-हार का खेल है, लेकिन लालू परिवार के भीतर चल रही यह सियासी कलह अब रिश्तों पर भारी पड़ती नजर आ रही है.

बिहार
अगला लेख