'हम हैं बिहारी... कट्टा दिखाएंगे तो बाप- बाप कहिएगा', वर्दी में महिला सिपाही का Video Viral
सोशल मीडिया के दौर में हर कोई वायरल होने की चाहत में कुछ न कुछ अलग करने में जुटा है. चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दीधारी. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जब बिहार की एक महिला सिपाही का रील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह 'हम हैं बिहारी... कट्टा दिखाएंगे तो बाप- बाप कहिएगा' गाने पर लिप्सिंग कर रही है.

बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रील में महिला सिपाही वर्दी में दिखाई देती है. चेहरे पर मेकअप, हाथ में मोबाइल और बैकग्राउंड में थाना परिसर. इस दौरान वह ' हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा' गाने पर रील बनाती नजर आ रही हैं.
17 सेकेंड की इस क्लिप में वह पूरे आत्मविश्वास और डायलॉग के साथ लिप्सिंग करती नज़र आती है. वीडियो में महिला थाना परिसर के एक कोने में खड़ी है. वर्दी पर आरती नाम साफ दिख रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस की इस रीलगिरी को लेकर लोग पूछ रहे हैं कि अगर ये लोग रील बनाएंगे, तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा?
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ यूज़र्स इसे एंटरटेनमेंट बता रहे हैं. वहीं, कई तो इसे साफ तौर पर "अनुशासनहीनता और ड्यूटी का उल्लंघन" करार दे रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा 'ये पुलिस में बहाली है या टिकटॉक स्टार बनाने की ट्रेनिंग?' वहीं दूसरे यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा 'जिनके हाथ में कानून की डोर है. अब उनके हाथ में ट्राइपॉड और मेकअप किट है.'
पुलिस महकमा कर रहा है जांच
फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस थाने में शूट किया गया और महिला सिपाही आरती कहां पोस्टेड हैं. अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामला जांच के दायरे में है और विभाग जल्द कोई कार्रवाई कर सकता है.
रीलगिरी बनती जा रही है नई चुनौती
यह घटना सिर्फ एक रील भर नहीं है. यह उस तेजी से बढ़ती सोशल मीडिया की 'रीलगिरी' का उदाहरण है, जो अब सरकारी संस्थाओं के अनुशासन को चुनौती देने लगी है. थानों जैसे संवेदनशील स्थानों में ऐसे वीडियो शूट करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कानून-व्यवस्था की गंभीरता को भी हल्का करता है.