Begin typing your search...
दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बाहुबली को भेजा गया बेऊर जेल
दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गंभीर आरोपों के बीच कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. पटना पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख के ब्लैंक चेक, 14 संदिग्ध रजिस्ट्री, 17 चेकबुक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए. उनके वकील ने इसे झूठा मामला बताते हुए कहा कि जल्द ही जमानत याचिका दाखिल की जाएगी.

दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. उनके साथ उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव ने भी अदालत में सरेंडर किया है. यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया जब एक बिल्डर की ओर से उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, ज़मीन कब्जाने, उगाही और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए.
11 अप्रैल को पटना पुलिस ने रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर दबिश दी थी. इस कार्रवाई में पुलिस को 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के खाली चेक, जमीन से जुड़ी 14 संदिग्ध रजिस्ट्री और समझौते, 17 चेकबुक, पांच स्टैम्प, पेन ड्राइव्स और वॉकी-टॉकी जैसे सामान मिले जो पूरे मामले को संगठित तरीके से भूमि विवाद और आर्थिक अपराध की दिशा में इशारा करते हैं.
वकील ने क्या कहा?
विधायक की तरफ से सफाई देते हुए वकील सफदर हयात ने कहा कि पूरा मामला बिल्डर के झूठे आरोपों पर आधारित है. उनका दावा है कि जैसे ही विधायक को पता चला कि पुलिस उन्हें तलाश रही है, उन्होंने खुद कोर्ट में पेश होकर कानून का सम्मान किया. अभी तक जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की गई है लेकिन जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. वकील ने मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है.खबर अपडेट ही रही है