Begin typing your search...

ड्राइवर की ऐसी बहादुरी,15 लोगों की बचाई जान, पेट में गोली लगने का बाद भी दिखाया साहस

बिहार के हेमतपुर में एक जीप ड्राइवर पर हमला हुआ. इस हमले में गोली चालक के पेट में जाकर लगी. लेकिन इस दौरान उसने 15 यात्रियों की जान बचाना जरूरी समझा और पेट में गोली लगने के बाद भी कार को 5 किलोमीटर दूर तक चलाया. वहीं घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ड्राइवर की ऐसी बहादुरी,15 लोगों की बचाई जान, पेट में गोली लगने का बाद भी दिखाया साहस
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Dec 2024 3:31 PM IST

बिहार के आरा जिले के एक गांव हेमतपुर में गुरूवार को जीप ड्राइवर संतोष सिंह को पेट में गोली लगी. संतोष सिंह इस समय खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. जानकारी के अनुसार संतोष सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए 15 यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचा दिया. जिसके कारण वह इस समय खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि उन्होंने 15 यात्रियों की जान बचा ली लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल संतोष सिंह 15 लोगों को तिलक फंक्शन से वापस ला रहे थे. इसी दौरान उनकी जीप पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई. इस हमले में दोली जीप चालक संतोष सिंह के पेट में जा लगी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी. जीप में बैठे सभी 15 यात्रियों को सुरक्षित उन्हें जहां छोड़ना था वहां तक पहुंचाया. लेकिन इस दौरान उनकी हालत काफी बिगड़ गई. सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आंत में पहुंचा काफी नुकसान

अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से ड्राइवर चालक की आंत को काफी नुकसान पहुंचा. उनका काफी बड़ा ऑपरेशन भी हुआ है. जिन हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है. उन्हें ठीक कर दिया गया है. लेकिन अभी उन्हें एक हफ्ते तक डॉक्टरों की ही निगरानी में रखा जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. इस संबंध में जगदीशपुर के SDPO राजीव चंद्र सिंह ने जानकारी दी और कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है. साथ ही अपराधियों की पहचान करने में मदद मांगी गई है.

दो और कार को बनाया निशाना

अधिकारियों का कहना है कि तिलक फंक्शन से लौटने के दौरान जीप पर हमला हुआ. इतना ही नहीं इस दौरान सिर्फ जीप पर ही हमला नहीं हुआ, और भी दो कारों को शिकार बनाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि टायर के पास से गोली के छर्रे मिले है. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधी इस इलाके के नहीं हैं. पुलिस ने अपराधियों का स्केच दिखाया जिसके बाद स्थानिय लोगों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने लोगों को स्कैच दिखाने की कोशिश की है. ऐसा लगता है कि गोली चलाने वाला कोई मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति था. फिलहाल मामले की जांच जारी है. हालांकि फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने से से इनकार कर दिया है.

अगला लेख