अररिया में STF की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में मारा गया तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी चुनमुन झा
Bihar Encounter: बिहार के आरा में हाल ही में तनिष्क शोररूम मेें लूटपाट की गई. इस अपराध के तार पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड से जुड़े थे. पुलिस ने जांच शुरू की और बदमाश चुनमुन झा को मार गिराया. एनकाउंटर में आरोपी चुनमुन झा चुनमुन को पैर और सीने में गोलियां लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया था. अब पुलिस मामले में बाकी के आरोपियों की तलाश कर रही है.

Bihar Encounter: बिहार के अररिया में एसटीएफ ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. तनिष्क शोरूम में लूट करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश चुनमुन झा मारा गया. वहीं एक और बदमाश भी घायल हो गया. इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, चुनमुन झा पूर्णिया और आरा में तनिष्क शोरूम में लूट करने का आरोपी है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच यह एनकाउंटर नरपतगंज के थलहा नहर के पास हुआ.
STF की मुठभेड़ में चुनमुन ढेर
इस मुठभेड़ के मामले में पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने नहर के पास घेराबंदी की थी. दोनों और से फायरिंग की गई. एनकाउंटर में आरोपी चुनमुन झा चुनमुन को पैर और सीने में गोलियां लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे अररिया सदर बाजार में भर्ती कराया. पुलिस पूर्णिया तनिष्क लूटकांड के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
कौन था बदमाश चुनमुन झा?
चुनमुन झा मजलिसपुर, पलासी का रहने वाला था. वह कई लूटपाट कांड का मास्टरमाइंड था. उसने कई ऐसे अपराध को अंजाम दिया और लोगों के पैसे लूटे हैं. चुनमुन पर तीन लाख रुपये का इनाम था. इस मामले पर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने अहम जानकारी दी. कुमार ने कहा, आज सुबह-सुबह हमने एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की. दो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की.
एसपी ने बताया कि एसटीएफ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि एक आरोपी भाग गया. उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आरोपी कई बैंक डकैतियों में शामिल रहा है.
कब हुआ था पूर्णिया तनिष्क लूटकांड?
जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई 2024 को लूटपाट की गई. इस घटना में जेल में बंद वैशाली के चंदन प्रिंस शामिल था. उसने ने हाल ही में आरा तनिष्क लूटपाट को भी अंजाम दिया. आरा लूटपाट की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस पूर्णिया मामले तक पहुंची और अन्य आरोपी चुनमुन को मार गिराया.
बिहार पुलिस आरा मामले की जांच कर रही थी. पुलिस की सूचना पर बंगाल के पुरूलिया जेल में छापेमारी की. इस दौरान चंदन प्रिंस के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी मदद से वह इंटरनेट कॉल के जरिए आरा लूट में शामिल था.