दुल्हन के परिवार ने मांगा 'दहेज', नहीं दिया तो बारातियों को बना लिया बंधक; पुलिस ने करवाया आजाद
बिहार के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के परिवार से दो लाख रुपये की मांग की. इस मांग को पूरा न करने पर उन्होंने दूल्हे के पिता और भाई समेत दो लोगों को बंधक बना लिया है. वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद बारातियों को आजाद करवाया गया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में बरियापुर थाना क्षेत्र में राजापाकड़ गांव में धूम-धाम से एक परिवार के घर शादी हुई. लेकिन दुल्हन ले जाने के समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला. यहां तक की दुल्हन के परिवार ने बारातियों को 4 दिनों तक बंधक बनाए रखा. पुलिस ने जानकारी मिलने के बारातियों को आजाद करवाया. जिसके बाद दुल्हा-दुल्हन एक साथ अपने घर लौटे.
सुनने में काफी अजीब लगा लेकिन यह उस दौरान हुआ जब दुल्हे और उसके परिवार ने अपनी दुल्हनिया को गहने दिए. लेकिन गहने कम देखकर दुल्हन का परिवार नाराज हो गया. बात शादी तोड़ने तक आ गई. यह सब जयमाला के कार्यक्रम के बाद हुआ.
पुलिस ने बारातियों को छुड़वाया
मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन के परिवार ने शादी के खर्चे की दुल्हे के परिवार से मांग की थी. जिसे पूरा न करने पर उन्होंने दुल्हे के पिता समेत भाई को बंधक बना लिया. जिसके बाद यह मामला पंचायत के पास पहुंचा. हालांकि पंचायत के बाद भी दुल्हन के परिजन शादी करने से इनका र करते रहे. लेकिन दुल्हन को दुल्हा पसंद था. वह उसके साथ जाना चाहती थी.
हालांकि इस मामले में 21 नवंबर को पुलिस की एंट्री हुई. दुल्हे के परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राजापाकड़ गांव में मनिता कुमारी से शादी करने के लिए बारात लेकर गया था. लेकिन दुल्हन के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं 2 लाख रुपये की भी मांग की इसे पूरा न करने पर उन्होंने दुल्हे के पिता और भाई को बंधक बनाकर घर में ही रख लिया.
क्या शादी से राजी दुल्हन?
बताया गया कि पुलिस ने बंधक बनाने की जानकारी को सुना और दुल्हन के परिजनों से चार लोगों को जिन्हें परिवार ने बंधक बनाया था. उन्हें आजाद करवाया. पुलिस ने दुल्हन से भी पूछा कि क्या वह इस शादी से खुश है? इस पर दुल्हन ने कहा कि हां वह इसी दुल्हे से शादी करना चाहती है. बेटी के मान जाने के बाद उसके पिता को भी बेटी की बाद माननी पड़ी और शादी पूरी करवाई गई. शादी के बाद दुल्हन को ससुराल भेज दिया गया है.