BPSC Protest: उग्र विरोध के बाद प्रदर्शनकारियों पर एक्शन; पप्पू यादव समेत कई के खिलाफ FIR
बीपीएसी को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी पूर्णीया से निर्दलिय सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ बिहार बंद का आह्वान किया था. हालांकि प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से बात करने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन समय के साथ प्रदर्शन उग्र हुआ. जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और पप्पू यादव समेत समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

BPSC को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद का एलान किया था. उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर आक्रोश जारी किया. इस दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ और मारपीट भी की गई. अब इसे लेकर ही अलग-अलग जगहों पर मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ पर साइंस कॉलेज के सामने समर्थक जुटे और प्रदर्शन करना शुरू किया. हाईवे में तोड़फोड़ की गई.
बता दें कि डाकबंगला चौराहे पर बिहार बंद की अपील करते हुए समर्थ सड़कों पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ पटना से निर्दलिय सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने BPSC और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि अब पुलिस ने एक्शन लिया है.
पप्पू यादव पर मामला दर्ज
बता दें कि BPSC उम्मीदवारों के समर्थन में अपने समर्थकों के शात पप्पू यादव भी मौजूद रहे. अब दौरान तोड़फोड़ हुई तो पुलिस एक्शन में आ गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने पप्पू यादव समेत उनके 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं. इस संबंध में पटना के कोतवाली थाने में 150 और गांधी मैदान थाने में 50 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इस दौरान उपद्रव मचाने वाले कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
क्यों हुई कार्रवाई?
जिस समय बिहार बंद का एलान किया गया था उस दौरान सांसद ने शांतिपूर्ण अपनी बात रखने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम दुकानदारों से बिहार बंद में समर्थन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन समय रहते प्रदर्शन और भी उग्र हुआ राज्य के कई जगहों पर चक्का जाम किया और तोड़फोड़ हुई. प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के कारण पुलिस ने कई समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की और लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रशासन ने लोगों को एक्शन लेने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.