Begin typing your search...

CCTV फुटेज में कुछ और... पटना में पार्टी के बाद लापता बैंक मैनेजर की कुएं में मिली लाश, अबतक क्या-क्या पता चला?

पटना के कंकड़बाग से रहस्यमय तरीके से लापता हुए ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बेउर इलाके के एक कुएं से मिला. पत्नी को आखिरी कॉल में एक्सीडेंट की बात कहने के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना- अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं.

CCTV फुटेज में कुछ और... पटना में पार्टी के बाद लापता बैंक मैनेजर की कुएं में मिली लाश, अबतक क्या-क्या पता चला?
X
( Image Source:  X/prabhakarjourno )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 15 July 2025 1:54 PM IST

पटना के कंकड़बाग इलाके में सोमवार की रात सबकुछ सामान्य था, लेकिन एक परिवार की रात दर्द में बदल गई. ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण अपनी पत्नी के साथ एक फैमिली पार्टी में शामिल होने गए थे. रात 10 बजे पत्नी और बच्चा तो घर लौट आए, लेकिन अभिषेक ने थोड़ी देर में आने की बात कहकर वहीं रुक गए. इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गए.

अभिषेक की पत्नी के मुताबिक रात लगभग 1 बजे उन्हें अभिषेक का कॉल आया जिसमें उन्होंने कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इससे पहले कि कुछ और पूछा जा सके, उनका फोन कट गया और फिर बंद हो गया. परिवार को समझ नहीं आया कि यह मजाक था या कोई अनहोनी. सुबह होते ही उनकी पत्नी ने कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

बेउर में मिली आखिरी मोबाइल लोकेशन

पुलिस ने तुरंत अभिषेक के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया. आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र की मिली, जो कंकड़बाग से करीब चार किलोमीटर दूर था. यह इलाका सुनसान खेतों और बंद पड़ी जगहों के लिए जाना जाता है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर खोजबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.

CCTV में अकेले स्कूटी पर जाते दिखे

पुलिस को एक फुटेज मिला जिसमें रात 10:48 बजे अभिषेक स्कूटी से अकेले निकलते दिख रहे हैं. उनकी हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि वो नशे में थे. ये फुटेज रामकृष्ण नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पार्टी हुई थी. स्कूटी की स्पीड भी अनियंत्रित दिख रही है, जिससे एक्सीडेंट की आशंका और बढ़ जाती है.

कुएं में मिला शव, चप्पल और स्कूटी से हुई पहचान

मंगलवार सुबह बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में कुएं से एक शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और पास में मिली स्कूटी और चप्पल से शव की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में की गई. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना: जांच में उलझी पुलिस

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अभिषेक की मौत एक्सीडेंट में हुई, उन्होंने खुदकुशी की या ये किसी साजिश का हिस्सा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उनका फोन और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही उनके कॉल डिटेल और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ भी शुरू हो गई है.

क्या बोले स्टाफ और पड़ोसी?

बैंक स्टाफ ने बताया कि अभिषेक ICICI लोम्बार्ड के एक जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारी थे. उनकी असमय मौत से बैंक स्टाफ और ग्राहकों में शोक की लहर है. स्थानीय लोग भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि ऐसा हो सकता है. अभिषेक अपने व्यवहार और प्रोफेशनलिज्म के लिए जाने जाते थे. कंकड़बाग थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर बेउर पुलिस और पटना सिटी की क्राइम ब्रांच अब इस केस की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो सकेगा कि मौत की वजह क्या रही. इस रहस्यमयी मौत से पूरे पटना शहर में बेचैनी का माहौल है.

बिहार
अगला लेख