'नहीं सुनोगे तो उठाकर फिकवा देंगे', भाजपा विधायक का वीडियो वायरल; लोग बोले- गुंडागर्दी
बिहार के तेरारी से भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि कोई अधिकारी हमारी बात नहीं सुनेगा तो उसे उठाकर फेंक देंगे. कार्यक्रम में विधायक का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाला जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार से भोजपुर में तेरारी से भाजपा विधायक सुनील पाणडेय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कारण उनका बयान, एक कार्यक्रम में विधायक ने बयान दिया कि उठाकर फेंक देंगे. इसका किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई भी दी है.
धरना प्रदर्शन नहीं सीधे उठाकर फेंक देंगे
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने एक बयान दियाा. उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि ऐसा नहीं है कि कोई अधिकारी हमारा नहीं सुनेंगे. हम ऐसे व्यक्तियों में से नहीं जो धरना प्रदर्शन करें, हमारी जो नहीं सुनेगा हम उसे सीधा उठाकर फेंक देंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसपर लोग अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. आपको बता दें कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रशांत जनता की समस्या सुनने गए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों की समस्याएं सुनी. इसी दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बयान दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
रोज होगी मुलाकात
उन्होंने कहा कि जाति और उम्र के आधार पर लॉलीबाजी नहीं चलेगी. इसलिए उनके क्षेत्र में 19 पंचायते हैं जिनके अध्यक्षों के लिए रोस्टर बनाए जाएंगे. विधायक ने कहा कि रोज दो पंचायतों के अध्यक्षों से मुलाकात की जाएगी, ताकी जनता की समस्याओं का समाधान निकाला जा सके. अब वायरल होने के बाद उनका रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि इस बयान को तोड़मोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को लेकर उनका नजरिया गलत नहीं है. इस बयान का मतलब था कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनका तबादला या फिर किसी दूसरी जगह भेज दिया जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया जो सरासर गलत कदम है.